Posted inक्रिकेट (Cricket)

बीच अफ्रीका सीरीज से घर लौटेगा टीम इंडिया का स्टार खिलाड़ी, मम्मी-पापा ने शादी के लिए तुरंत बुलाया

बीच अफ्रीका सीरीज से घर लौटेगा Team India का स्टार खिलाड़ी, मम्मी-पापा ने शादी के लिए तुरंत बुलाया

Team India’s Player Asks BCCI For Leave: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज का पहला मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में हो रहा है। मुकाबले में गेंदबाजों का बोलबाला देखने को मिला है और बल्लेबाजों की हालत खराब हो रही है।

इस मैच के बीच में ही एक अहम खबर सामने आ रही है और टीम इंडिया (Team India) के स्टार खिलाड़ी ने अपनी शादी के लिए बीसीसीआई से छुट्टी का आग्रह किया है। चलिए आपको पूरी खबर विस्तार से बताते हैं।

Team India का स्टार खिलाड़ी IND vs SA सीरीज के बीच से होगा बाहर!

बीच अफ्रीका सीरीज से घर लौटेगा Team India का स्टार खिलाड़ी, मम्मी-पापा ने शादी के लिए तुरंत बुलाया

भारत और दक्षिण अफ्रीका सीरीज के बीच से बाहर होने की संभावना जिस खिलाड़ी की बन रही है, वो कोई और नहीं बल्कि टीम इंडिया (Team India) के स्पिनर कुलदीप यादव हैं। कुलदीप ने इसी साल 4 जून को लखनऊ में अपने करीबियों की मौजूदगी में बचपन की दोस्त वंशिका से सगाई की थी। बताया जा रहा था कि कुलदीप की शादी जून में होने वाली थी लेकिन जब आईपीएल 2025 को पोस्टपोन करना पड़ा तो फिर उन्होंने अपनी शादी को भी टाल दिया था।

हालांकि, अब कुलदीप यादव की शादी नवंबर के आखिरी सप्ताह में हो सकती है। कुलदीप ने बीसीसीआई से नवंबर के आखिरी में छुट्टी मांगी है। बीसीसीआई के एक सूत्र ने बताया है कि कुलदीप की शादी नवंबर के आखिरी हफ्ते में होनी है। टीम प्रबंधन यह आकलन करेगा कि उनकी सेवाओं की जरूरत कब पड़ेगी, उसके आधार पर ही उन्हें छुट्टी दी जाएगी।

IND vs SA सीरीज के कुछ मैच मिस कर सकते हैं कुलदीप

भारत (Team India) को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरा टेस्ट 22 नवंबर से गुवाहाटी में खेलना है। यह मैच अगर 5 दिन चला तो 26 नवंबर को समाप्त होगा। वहीं, फिर 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी, जिसके मैच क्रमशः 30 नवंबर, 3 दिसंबर और 6 दिसंबर को खेले जाने हैं।

अगर कुलदीप ने आखिरी सप्ताह में छुट्टी ली तो संभवतः दूसरा टेस्ट या फिर वनडे सीरीज का पहला मैच मिस कर सकते हैं। हालांकि, आधिकारिक रूप से तभी पता लग पाएगा, जब बीसीसीआई की तरफ से सूचना मिलेगी।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के बीच से कुलदीप यादव को किया गया था रिलीज

अगर कुलदीप यादव भारत (Team India) और दक्षिण अफ्रीका सीरीज के बीच से रिलीज किए जाते हैं तो यह पहला मौका नहीं होगा। हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर भी टीम इंडिया के इस स्टार स्पिनर को रिलीज कर दिया गया था। कुलदीप को 5 मैचों की टी20 सीरीज के पहले 3 मैच के लिए ही स्क्वाड में जगह मिली और फिर चौथे व पांचवें मैच के लिए स्क्वाड से रिलीज कर दिया गया।

उस समय टीम मैनेजमेंट ने यह फैसला कुलदीप यादव को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज की तैयारियों के लिहाज से लिया था, ताकि कुलदीप इंडिया ए के लिए दूसरा चार दिवसीय मैच खेल सकें। मगर इस बार उन्हें शादी के कारण रिलीज किया जा सकता है।

FAQs

IND vs SA सीरीज के बीच से कुलदीप यादव घर क्यों लौट सकते हैं?
IND vs SA सीरीज के बीच से कुलदीप यादव अपनी शादी के कारण घर लौट सकते हैं।
कुलदीप यादव की होने वाली पत्नी का क्या नाम है?
कुलदीप यादव की होने वाली पत्नी का नाम वंशिका है।

यह भी पढ़ें: ऋतुराज गायकवाड़ की अचानक चमकी किस्मत, खेलेंगे टीम इंडिया के लिए गुवाहाटी टेस्ट, इस चोटिल बल्लेबाज को करेंगे रिप्लेस

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!