चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए अचानक टीम इंडिया हुई घोषित, चक्रवर्ती-हर्षित समेत इन 15 खिलाड़ियों को सुनहरा मौका 1

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) का आगाज कल से होने जा रहा है। टूर्नामेंट का पहला मौका पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के कराची के नेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। वहीं टीम इंडिया अपना पहला मुकाबला 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ खेलने जा रही है। सभी टीमें टूर्नामेंट की तैयारियों में जुटी हुई है। टीम इंडिया भी इस वक्त चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) मुकाबले के लिए प्रशिक्षण कर रही है।

युवा खिलाड़ियों को मौका

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए अचानक टीम इंडिया हुई घोषित, चक्रवर्ती-हर्षित समेत इन 15 खिलाड़ियों को सुनहरा मौका 2

चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) के लिए चुनी गई भारतीय क्रिकेट टीम में कई युवा खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। इस टीम का नेतृत्व रोहित शर्मा करेंगे। टीम इंडिया की 15 सदस्यीय टीम में वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा समेत कई युवा खिलाड़ियों को मौका दिया जा रहा है। बता दें कि आखिरी समय में वरुण चक्रवर्ती को भारतीय स्क्वॉड का हिस्सा बनाया गया. इससे पहले इंग्लैंड के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज में वरुण चक्रवर्ती ने शानदार गेंदबाजी की थी।

उनके शानदार प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें टीम में शामिल किया गया है। वरुण चक्रवर्ती UAE की पिच पर खेल चुके हैं। लिहाजा, इस चीज का भारतीय टीम को फायदा मिलेगा। वैसे तो टीम इंडिया इस वक्त काफी मजबूत स्थिति में हैं लेकिन वरुण चक्रवर्ती के शामिल होने से टीम को और फायदा मिल सकता है। वहीं हर्षित राणा का वनडे फॉर्मेट में हालिया प्रदर्शन शानदार रहा है। इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में हर्षित राणा ने शानदार गेंदबाजी कर सेलेक्टर्स को इंप्रेस किया था। ऐसे में उन्हें अर्शदीप सिंह की जगह टीम में तवज्जो दी जा सकती है।

ये 10 नए खिलाड़ी करेंगे डेब्यू
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 मे भारतीय टीम में 10 खिलाड़ी पहली बार खेलने जा रहे हैं। शुभमन गिल (उपकप्तान), श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती पहली बार चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट खेलेंगे।

ICC चैंपियंस ट्रॉफी, 2025 के लिए भारत की अपडेटेड टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेट कीपर), ऋषभ पंत (विकेट कीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, रवींद्र जडेजा, वरुण चक्रवर्ती।

नॉन ट्रैवलिंग सब्स्टिट्यूट

यशस्वी जायसवाल, मोहम्मद सिराज और शिवम दुबे। (जरूरत पड़ने पर ये प्लेयर्स दुबई ट्रैवल करेंगे।)

ये भी पढें: ब्रेकिंग: चोट के चलते प्रैक्टिस भी नहीं कर रहा पा रहा ये भारतीय खिलाड़ी, बांग्लादेश और पाकिस्तान मुकाबले से बाहर