Team India suddenly announced for T20 World Cup, surprise entry of KL Rahul and Avesh Khan

T20 World Cup 2024: भारतीय क्रिकेट फैंस वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में मिली हार के बाद से ही टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) का इंतज़ार कर रहे हैं। चूंकि उन्हें उम्मीद है कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) एंड कंपनी उस हार का बदला वहां ले सकती है और उनका यह इंतज़ार खत्म होने की कगार पर खड़ा है। यानी बहुत जल्द टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) का आगाज होने जा रहा है।

लेकिन उससे पहले टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए भारत की 20 सदस्यीय टीम सामने आ गई है, जिसमें केएल राहुल (KL Rahul) और आवेश खान (Avesh Khan) तक को मौका दे दिया गया है। इस टीम ने सभी फैंस को हैरानी में डाल दिया है। ऐसे में आइए जानते हैं कि आखिर सारा माजरा क्या है और आगामी टी20 वर्ल्ड कप के लिए किन-किन खिलाड़ियों को मौका दिया गया है।

Advertisment
Advertisment

T20 World Cup 2024 के लिए भारतीय टीम आई सामने

Team India suddenly announced for T20 World Cup, surprise entry of KL Rahul and Avesh Khan

दरअसल, 1 जून से अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) का आयोजन होने जा रहा है, जिसके लिए तमाम फैंस काफी उत्सुक हैं और इस कड़ी में भारतीय टीम भी सामने आ गई है। हालांकि यह आधिकारिक टीम नहीं है मगर इस टीम की जानकारी प्रेस ट्रस्ट ऑफ़ इंडिया यानी पीटीआई (PTI) ने दी है।

ऐसे में उम्मीद है कि कुछ ऐसी ही टीम का चयन बीसीसीआई (BCCI) ने किया होगा। मालूम हो कि पीटीआई ने जिस टीम के बारे में बताया है उसमें 15 खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया जाएगा। जबकि 5 खिलाड़ी स्टैंड बई पर रहेंगे।

इन खिलाड़ी को मिला है टीम में मौका

पीटीआई द्वारा दी गई टीम लिस्ट में ज्यादतर खिलाड़ी वही हैं, जिन्होंने बीते कुछ समय से भारत के लिए लगातर क्रिकेट खेला है। लेकिन इस टीम ने केएल राहुल का नाम देख फैंस थोड़ा हैरान हैं। चूंकि टी20 वर्ल्ड कप 2022 के बाद से ही वह भारत के टी20 टीम का हिस्सा नहीं हैं।

Advertisment
Advertisment

साथ ही युजवेंद्र चहल और आवेश खान भी इस टीम में दिखाई दे रहे हैं। इतना ही नहीं बल्कि शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल जैसे युवा खिलाड़ियों को भी लिस्ट में शामिल किया गया है। हालांकि जब तक आधिकारिक ऐलान नहीं हो जाता कुछ नहीं कहा जा सकता है। बताते चलें कि आधिकारिक तौर पर टीम इंडिया का ऐलान 1 मई को किया जा सकता है।

कुछ ऐसी है पीटीआई द्वारा दी गई 20 सदस्यीय टीम इंडिया की लिस्ट

रोहित शर्मा, विराट कोहली, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत, केएल राहुल, संजू सैमसन, रविंद्र जडेजा, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह और आवेश खान।

यह भी पढ़ें: मुंबई फैंस के लिए सदमे वाली खबर, इस समीकरण के साथ अब प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई नहीं करेगी हार्दिक की टीम