Team India: भारतीय टीम इस समय रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई में साउथ अफ्रीकी टीम के साथ दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही है, जिसके पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया (Team India) को हार का सामना करना पड़ा था। इस सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच 3 जनवरी से खेला जाएगा, जिसके लिए सभी खिलाड़ी जी-तोड़ मेहनत कर रहे हैं। लेकिन उस मुकाबले से पहले ही भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी को चोट लग गई है जिससे वह प्लेइंग 11 से बाहर हो गया है।
ऐसे में टीम इंडिया (Team India) पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं। तो आइए उस खिलाड़ी के बारे में जानते हैं, जो अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच से पहले ही टीम से बाहर हो गया है।
केपटाउन टेस्ट से पहले Team India को लगा बड़ा झटका!
दरअसल, टीम इंडिया (Team India) को 3 जनवरी से साउथ अफ्रीका (South Africa) के साथ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच खेलना है, जिसके लिए सभी खिलाड़ी जी-तोड़ मेहनत कर रहे हैं। लेकिन उस मुकाबले से पहले ही भारतीय टीम के स्टार ऑल राउंडर शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) चोटिल हो गए हैं, जिस वजह से उनका दूसरा मैच खेल पाना काफी मुश्किल लग रहा है।
शार्दुल ठाकुर का दूसरा मुकाबला खेलना हुआ मुश्किल!
बता दें कि शार्दुल ठाकुर को दूसरे टेस्ट मैच से पहले ही प्रैक्टिस के दौरान कंधे पर चोट लग गई थी। जिस वजह से उनका दूसरा टेस्ट मैच खेल पाना काफी मुश्किल लग रहा है। हालांकि चोट लगने के बाद भी वह खेलते दिखाई दिए थे। जिसके चलते पूरी तरह से कुछ भी कह पाना काफी मुश्किल है।
मगर कई एक्सपर्ट्स का मानना है कि उनका खेल पाना मुश्किल है। लेकिन सभी फैंस यही दुआ कर रहे हैं कि कोई भी खिलाड़ी चोटिल नहीं हो और दूसरे मुकाबले में खेलते दिखाई दे। ताकि टीम इंडिया (Team India) अपनी बची-खुची इज्जत बचा सके।
दूसरे टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग 11
रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, अशुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, रविंद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर/आर अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और आवेश खान।
यह भी पढ़ें: मुंबई इंडियंस को बड़ा झटका, नीता अंबानी के खिलाफ इन 3 खिलाड़ियों ने खोला मोर्चा, अचानक टीम छोड़ने का फैसला