Team India suffered huge loss due to match going on reserve day will be out of the race for the final

Team India : रविवार को पाकिस्तान और भारत (PAK vs IND) के बीच एशिया कप 2023 के सुपर 4 का तीसरा मुकाबला कोलंबो में खेला गया लेकिन ये मैच बारिश की भेंट चढ़ गया। शाम करीब 5 बजे जो बारिश शुरू हुई तो वो रुकी ही नहीं। इसके बाद 9 बजे के करीब मैच को रद्द करना पड़ा। अब सोमवार यानी रिजर्व डे के दिन मुकाबला वहीं से शुरू होगा जहाँ रुका था। अब इसी बीच ये जानकारी निकलकर सामने आ रही है कि रिजर्व डे पर ये मुकाबला जाने से टीम इंडिया (Team India) को भारी नुकसान हुआ है। आइये समझते हैं कैसे ?

टीम इंडिया को हुआ भारी नुकसान

दरअसल, बारिश की वजह से टीम इंडिया (Team India) इस मैच में 24 ओवर से ज्यादा बल्लेबाजी नहीं कर पाई। इसके बाद मैच को रद्द करना पड़ा। हालांकि, मैच रिजर्व डे पर पहुँचने की सूरत में भारत को बहुत बड़ा नुकसान हो गया है। नुकसान ऐसा कि टीम इंडिया (Team India) अब फ़ाइनल की रेस से बाहर होने की कगार पर है। वो ऐसे कि इस समय पॉइंट्स टेबल में पाकिस्तान की टीम 2 पॉइंट के साथ आगे चल रही है।

Advertisment
Advertisment

वहीं, टीम इंडिया अपना पहला मैच सुपर 4 में खेल रही है। अगर कल का मैच भी बारिश की वजह से रद्द होता है तो पॉइंट्स बंट जाएंगे और भारत को 1 अंक मिलेगा जबकि पाकिस्तान के तीन अंक हो जाएंगे। तीन अंक लेकर पाकिस्तान के फाइनल में जाने की संभावना और भी प्रबल हो जाएगी। मतलब साफ़ है, टीम इंडिया (Team India) को भारी नुकसान हुआ है।

सोमवार को भी होगी बारिश

गौरतलब है कि मौसम रिपोर्ट के अनुसार सोमवार को भी बारिश हो सकती है। रिपोर्ट की माने तो आज जिस तरह से बारिश ने खेल बिगाड़ा है, सोमवार को भी कुछ ऐसी ही परिस्थति हो सकती है। कोलंबो में सोमवार को बारिश की संभावना 90 प्रतिशत तक है। ऐसे में ये बात तो तय है कि पाकिस्तान और भारत के मुकाबले में फिर से बारिश दस्तक देगी।

वहीं, इसके साथ ही टीम इंडिया (Team India) का शेड्यूल भी काफी टाइट हो गया है, जिससे खिलाड़ियों को थकान भी हो सकती है। क्योंकि 12 सितंबर को भारत की टीम श्रीलंका से भी मैच खेलने वाली है। ऐसे में बैक टू बैक मैच का असर खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर देखने को मिल सकता है।

आसानी से फ़ाइनल में जाएगी पाकिस्तान

आपको बता दें कि पाकिस्तान अब फ़ाइनल में आसानी से जा सकती है क्योंकि कल भारत से भिड़ने के बाद अगर मैच रद्द होता है तो पाक टीम के तीन अंक होंगे। पाकिस्तान जीतती हो तो टीम के 4 अंक होंगे और अगर हारती है तो टीम के दो अंक ही रहेंगे।

Advertisment
Advertisment

हालांकि, इस सूरत में भी पाकिस्तान की पांचों उँगलियाँ घी में हैं क्योंकि पाक टीम को अगला मैच श्रीलंका के खिलाफ खेलना है। पाकिस्तान बड़े ही आसानी से श्रीलंका को हराकर फ़ाइनल में जगह बना सकती है जबकि भारत को अभी श्रीलंका के आलावा बांग्लादेश को ही हराना है।

ये भी पढें: ‘अल्लाह तुम्हारे बेटे को…’, ‘पापा बुमराह’ को शाहीन अफरीदी ने दिया खास तोहफा, वायरल वीडियो देख होंगे इमोशनल