इन दिनों भारतीय सरजमीं पर वनडे वर्ल्डकप (World Cup) का आयोजन किया जा रहा है और इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया (Team India) लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही है लेकिन टूर्नामेंट में किसी भी टीम के आखिरी तक टिके रहने की कोई गारंटी नहीं होती है और उन्हें कभी न कभी दूसरे टीम के ऊपर निर्भर होना पड़ता है।
हाल ही में पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गए मैच में हार तो पाकिस्तान टीम को मिली लेकिन इसका सीधा नुकसान टीम इंडिया को हुआ और वो अब दूसरे पायदान पर आ गई है। इसके साथ ही अब कुछ ऐसे समीकरण बन रहे हैं जिसको देखने के बाद लग रहा है कि, टीम इंडिया इस टूर्नामेंट में सिर्फ और सिर्फ ग्रुप स्टेज तक का ही सफर कर पाएगी। अगर इस टूर्नामेंट मे पाकिस्तान की टीम को अन्य मैचों में भी हार मिलती है तो यह टीम इंडिया के लिए नुकसानदायक हो सकता है।
कुछ इस प्रकार से हुआ टीम इंडिया को नुकसान
वर्ल्डकप मे दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच खेले गए मैच से पहले टीम इंडिया (Team India) पॉइंट्स टेबल पर नंबर 1 पर कायम थी और वीं दूसरी तरफ दक्षिण अफ्रीका की टीम नंबर 2 के पोजीशन पर थी। लेकिन इस मैच में पाकिस्तान की टीम को हार मिली और दक्षिण अफ्रीका की टीम 6 मैचों में 5 जीत के साथ पॉइंट्स टेबल के टॉप पर पहुँच गई। हालांकि टीम इंडिया के पास भी 10 अंक हैं लेकिन बेहतर रन रेट के आधार पर दक्षिण अफ्रीका की टीम को तरजीह मिली है। अगर पाकिस्तान की टीम आज के मैच में जीत दर्ज करने में सफल होती तो टीम इंडिया के साथ साथ उनको भी फायदा होता।
वर्ल्डकप से बाहर हो सकती है टीम इंडिया
अगर टीम इंडिया (Team India) यहाँ से अपने आने वाले सभी मैच बड़े अंतरों के साथ हारती है और इसके साथ ही श्रीलंकाई टीम अपने सभी मैचों में जीत दर्ज करती है तो टीम इंडिया का इस वर्ल्डकप में सफर ग्रुप स्टेज में ही समाप्त हो सकता है। अगर पाकिस्तान की टीम अपने सभी मैच बेहतर रन रेट के साथ जीतने में सफल होती है तब भी टीम इंडिया को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। अगर टीम इंडिया को इस टूर्नामेंट में बने रहना है तो उसे अपने आने वाले सभी मैचों में अच्छे रन रेट के साथ जीत दर्ज करनी होगी।
इसे भी पढ़ें – वर्ल्डकप के ठीक बाद छीन लिया जाएगा राहुल द्रविड़ से कोच का पद, इस दिग्गज को मिलेगी जिम्मेदारी