टीम इंडिया (Team India) सीरीज का आखिरी मुकाबला 7 मार्च से धर्मशाला में खेलगी। मैच से पहले ही भारत के लिए बुरी खबर आ रही है। टीम इंडिया का सबसे सफल स्पिनरों में से एक स्पिनर से ने सन्यास की घोषणा कर दी है। लंबे समय से स्पिन गेंदबाजी का भार अपने कंधो पर ढोने वाले इस स्पिनर के सन्यास लेने पर टीम इंडिया की ताकत कम हो गई है।
स्पिन गेंदबाजी के मामले में भारत नेपाल औऱ जिम्बाब्वे जैसी टीम के खिलाफ कमजोर दिखेगी। यह स्पिन गेंदबाज ने ना सिर्फ कई बार टीम को मैच जिताने के अलावा 500 विकेट के क्लब में शामिल हैं।
नदीम ने लिया क्रिकेट से सन्यास
भारत के लिए सिर्फ दो टेस्ट खेलने वाले शहबाज नदीम (Shahbaz Nadeem) ने सभी प्रकार के क्रिकेट से सन्यास ले लिया है। शहबाज नदीम झारखंड के बोकारो के रहने वाले हैं। नदीम झारखंड की ओर से घरेलू टूर्नामेंट खेलते थे। नदीम IPL में भी कई टीमों की ओर से खेल चुके हैं। नदीम का प्रदर्शऩ भले ही अंतराष्ट्रीय या IPL में बेहतर नहीं रहा है, लेकिन फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 500 विकेट लिए हैं।
झारखंड का यह पहला खिलाड़ी नहीं हैं जिसने इस साल में अंतराष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास लिया है इससे पहले सौरभ तिवारी और वरूण आरोन ने भी संन्यास ले लिया है। नदीम ने रणजी के इस सीजन में अपना आखिरी मैच राजस्थान के खिलाफ खेला था।
यह भी पढ़ें: गद्दार निकले विराट कोहली! टीम इंडिया से नाम वापस लेकर दावत उड़ाने पहुंचे अंबानियों के घर, वायरल हुई तस्वीरें
विदेशी लीग खेलने के लिए लिया सन्यास
शहबाज नदीम (Shahbaz Nadeem) ने कहा कि वह अलग-अलग देशों में चल रहे लीग में वह खेलना चाहते हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि उऩका सन्यास लेने का फैसले का एक प्रमुख कारण यह भी है कि वह अब जयादा से ज्यादा युवा खिलाड़ियों को मौका दिया जाए, इसलिए वह सन्यास ले रहे हैं।
नदीम ने कहा, ‘मैं काफी समय से अपने संन्यास के फैसले पर विचार कर रहा था और अब मैंने यह फैसला लिया है कि मैं तीनों फॉर्मेट से संन्यास ले रहा हूं। मुझे जब पता है कि भारतीय टीम में मुझे मौका नहीं मिल सकता तो यह बेहतर है कि मैं युवा क्रिकेटरों को मौका दूं।
नदीम का क्रिकेटिंग करियर
शहबाज नदीम (Shahbaz Nadeem) ने भारत के लिए दो टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 8 विकेट लिया। आईपीएल की बात करें तो नदीम ने इसमें कुल 72 मैच खेले। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उन्होंने 140 मैच खेला है, जिसमें उन्होंने 542 विकेट लिए हैं। वहीं लिस्ट ए के 134 मैच में 175 विकेट लिए हैं।
नदीम 2015-16 और 2016-17 में रणजी ट्रॉफी के सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे। इसके अलावा 2018 की विजय हजारे ट्रॉफ़ी में भी वह सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ रहे।