Posted inक्रिकेट (Cricket)

टीम इंडिया के साल 2026 के टी20 शेड्यूल का हुआ ऐलान, वर्ल्ड कप मैचों के अलावा 5 टीमों से खेलेगी कुल 26 मैच

Team India

Team India T20 matches 2026 : साल 2026 में भारतीय क्रिकेट टीम का टी20 कैलेंडर पूरी तरह से एक्शन से भरा रहने वाला है। साल की शुरुआत से लेकर जुलाई तक भारत को लगातार हाई-प्रोफाइल मुकाबले खेलने हैं, जिनमें न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टी20 सीरीज, इसके बाद टी20 वर्ल्ड कप 2026 और फिर इंग्लैंड का मुश्किल दौरा शामिल है।

इन तीनों इवेंट्स की तारीखें कंफर्म हो चुकी हैं, जिससे साफ हो गया है कि टीम इंडिया (Team India) के लिए साल का पहला आधा हिस्सा पूरी तरह टी20 क्रिकेट को समर्पित रहेगा। इन मैचों में टीम का फोकस वर्ल्ड कप जीतने के साथ-साथ भविष्य की मजबूत टी20 टीम तैयार करने पर भी रहेगा।

न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की 5 मैचों की टी20 सीरीज कब और कहां

IND vs NZ: India beat New Zealand by six wickets in 2nd T20 match, level  series

टी20 फॉर्मेट में भारत (Team India) का 2026 का सफर न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 मैचों की घरेलू सीरीज से शुरू होगा। यह सीरीज 21 जनवरी से 31 जनवरी के बीच खेली जाएगी। पहला मुकाबला 21 जनवरी को नागपुर में होगा, दूसरा मैच 23 जनवरी को नया रायपुर में खेला जाएगा।

इसके बाद 25 जनवरी को गुवाहाटी, 28 जनवरी को विशाखापट्टनम और 31 जनवरी को तिरुवनन्तपुरम में आखिरी टी20 मैच आयोजित होगा। यह पूरी सीरीज टी20 वर्ल्ड कप से ठीक पहले होने के कारण बेहद अहम मानी जा रही है, क्योंकि इसी दौरान टीम मैनेजमेंट प्लेइंग कॉम्बिनेशन और खिलाड़ियों की फॉर्म को अंतिम रूप देगा।

टी20 वर्ल्ड कप 2026 में Team India के कंफर्म मुकाबले

न्यूजीलैंड सीरीज के तुरंत बाद टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप 2026 में हिस्सा लेगी। ग्रुप स्टेज में भारत के चार मैचों की तारीखें पहले ही घोषित हो चुकी हैं। भारत अपना पहला मुकाबला 7 फरवरी को यूएसए के खिलाफ मुंबई में खेलेगा। दूसरा मैच 12 फरवरी को नामीबिया के खिलाफ दिल्ली में होगा।

इसके बाद सबसे बड़ा मुकाबला 15 फरवरी को पाकिस्तान के खिलाफ कोलंबो में खेला जाएगा। ग्रुप स्टेज का आखिरी कंफर्म मैच 18 फरवरी को नीदरलैंड के खिलाफ अहमदाबाद में होगा। अगर भारत अगले राउंड में पहुंचता है, तो इसके बाद सुपर स्टेज और नॉकआउट मुकाबले भी खेले जाएंगे, जिससे मैचों की संख्या और बढ़ सकती है।

इंग्लैंड के खिलाफ जुलाई में खेले जाएंगे 5 टी20 मुकाबले

टी20 वर्ल्ड कप के बाद भारत का जो शेड्यूल पूरी तरह कंफर्म है, वह इंग्लैंड का दौरा है। इस दौरे पर भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज जुलाई 2026 में खेली जाएगी। पहला टी20 मुकाबला 1 जुलाई को रिवरसाइड ग्राउंड में होगा। दूसरा मैच 4 जुलाई को ऑल ट्रेफर्ड क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा।

इसके बाद 7 जुलाई को ट्रेंट ब्रिज, 9 जुलाई को ब्रिस्टल क्रिकेट ग्राउंड और 11 जुलाई को द एजेस बाउल में आखिरी टी20 मैच खेला जाएगा। इंग्लैंड की परिस्थितियों में यह सीरीज भारतीय खिलाड़ियों के लिए बड़ी चुनौती होगी और वर्ल्ड कप के बाद टीम की नई दिशा भी यहीं से तय होती नजर आएगी।

साल के अंत तक संभावित सीरीज और कुल मैचों की तस्वीर

कंफर्म शेड्यूल के अलावा एफटीपी में शामिल कुछ संभावित सीरीज भी हैं। सितंबर में अफगानिस्तान के खिलाफ 3 टी20, अक्टूबर में वेस्टइंडीज के खिलाफ 5 टी20, नवंबर में न्यूजीलैंड दौरे पर 6 टी20 और साल के अंत में श्रीलंका के खिलाफ 3 टी20 मैच खेले जा सकते हैं। इन सभी को मिलाकर देखा जाए तो भारत 2026 में कुल 31 टी20 मुकाबले खेल सकता है।

अगर टीम टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल तक पहुंचती है, तो यह संख्या और बढ़ जाएगी। इस तरह पूरा साल टीम इंडिया के लिए टी20 क्रिकेट से भरा रहने वाला है, जहां हर सीरीज का अपना अलग महत्व होगा।

ये भी पढ़े : नए साल के दूसरे दिन क्रिकेट फैंस के लिए आई बुरी खबर, टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले स्टार खिलाड़ी ने किया संन्यास का ऐलान

FAQS

भारत 2026 की पहली टी20 सीरीज किसके खिलाफ खेलेगा?

न्यूजीलैंड

टी20 वर्ल्ड कप 2026 कब खेला जाएगा ?

7 फरवरी

Vasu Jain

खेल सिर्फ मनोरंजन नहीं, एक कहानी है। मैं एक स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हूँ, जो 2007 से क्रिकेट...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!