Posted inक्रिकेट (Cricket)

टीम इंडिया के साल 2026 के TEST शेड्यूल का हुआ ऐलान, इन 3 टीमों से मिलकर खेलेगी कुल 5 टेस्ट मैच

Team India

Team India Test Schedule 2026: भारतीय क्रिकेट के लिहाज़ से साल 2026 टेस्ट क्रिकेट में सीमित लेकिन बेहद अहम रहने वाला है। लंबे समय बाद ऐसा होगा जब टीम इंडिया (Team India)  पूरे साल में सिर्फ पांच टेस्ट मैच खेलेगी। साल 2025 में लगातार टेस्ट सीरीज़ खेलने के बाद 2026 में टीम का फोकस चुनिंदा लेकिन चुनौतीपूर्ण मुकाबलों पर रहेगा।

इन पांच टेस्ट मैचों का शेड्यूल सामने आ चुका है, जिसमें घरेलू और विदेशी दोनों परिस्थितियों की परीक्षा भारतीय टीम की होगी। खास बात यह है कि ये सभी मुकाबले तीन अलग-अलग टीमों के खिलाफ खेले जाएंगे, जिनमें एशियाई स्पिन ट्रैक से लेकर तेज़ और उछाल भरी पिचों तक की चुनौती शामिल है।

अफगानिस्तान के खिलाफ जून 2026 में एकमात्र टेस्ट

साल 2026 में भारतीय टीम अपने टेस्ट अभियान की शुरुआत जून महीने में अफगानिस्तान के खिलाफ करेगी। यह मुकाबला एकमात्र टेस्ट मैच होगा, जिसे भारत में आयोजित किया जाना है। हालांकि अभी तक इसके वेन्यू का आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन यह टेस्ट कई मायनों में खास रहने वाला है।

अफगानिस्तान की टीम हाल के वर्षों में टेस्ट क्रिकेट में तेज़ी से आगे बढ़ी है और उनके स्पिन गेंदबाज़ किसी भी टीम के लिए चुनौती बन सकते हैं। भारतीय टीम के लिए यह टेस्ट न सिर्फ जीत के लिहाज़ से अहम होगा, बल्कि नए और युवा खिलाड़ियों को परखने का भी अच्छा मौका साबित हो सकता है।

अगस्त 2026 में श्रीलंका दौरे की चुनौती

अफगानिस्तान के खिलाफ घरेलू टेस्ट के बाद भारतीय टीम अगस्त 2026 में श्रीलंका का दौरा करेगी, जहां दो टेस्ट मैचों की सीरीज़ खेली जाएगी। पहला टेस्ट गॉल में और दूसरा टेस्ट कैंडी में खेले जाने का प्रस्ताव है। श्रीलंका की पिचें पारंपरिक रूप से स्पिन गेंदबाज़ों की मददगार रही हैं, ऐसे में भारतीय बल्लेबाज़ों की तकनीक और धैर्य की कड़ी परीक्षा होगी। यह दौरा भारतीय स्पिन आक्रमण के लिए भी अहम रहेगा, क्योंकि यहां परिस्थितियों का सही इस्तेमाल मैच का रुख तय कर सकता है।

न्यूजीलैंड में अक्टूबर-नवंबर 2026 की कठिन परीक्षा

श्रीलंका सीरीज़ के बाद भारतीय टीम अक्टूबर-नवंबर 2026 में न्यूजीलैंड का दौरा करेगी, जहां दो टेस्ट मैच खेले जाएंगे। पहला टेस्ट वेलिंगटन में और दूसरा क्राइस्टचर्च में आयोजित होना प्रस्तावित है। न्यूजीलैंड की तेज़ और उछाल भरी पिचें भारतीय बल्लेबाज़ों के लिए हमेशा चुनौती रही हैं। सीम और स्विंग के बीच भारतीय टीम की तकनीक, फिटनेस और संयम की असली परीक्षा यहीं देखने को मिलेगी।

WTC फाइनल की रेस में टीम इंडिया की चुनौती

टीम इंडिया के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025–27 का सफर फिलहाल आसान नहीं रहा है। नवंबर में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घर पर 2-0 की टेस्ट सीरीज़ हार के बाद भारत को पॉइंट्स टेबल में नुकसान उठाना पड़ा। मौजूदा समय में भारतीय टीम 48.15 प्रतिशत पॉइंट्स के साथ छठे स्थान पर है।

अब 2026 में खेले जाने वाले चार टेस्ट मैच भारत के लिए बेहद अहम होंगे, क्योंकि इन्हीं मुकाबलों के दम पर टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025–27 के फाइनल में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को ज़िंदा रखना चाहेगी।

ये भी पढ़े : एशियन गेम्स 2026 के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम आई सामने, गिल(कप्तान) ऋतुराज, वैभव, प्रियांश, शशांक….

FAQS

टीम इंडिया 2026 में कुल कितने टेस्ट मैच खेलेगी?

पांच

भारत 2026 में कितनी टीमों के खिलाफ टेस्ट खेलेगा?

तीन

Vasu Jain

खेल सिर्फ मनोरंजन नहीं, एक कहानी है। मैं एक स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हूँ, जो 2007 से क्रिकेट...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!