Team India will go on Zimbabwe tour as soon as T20 World Cup 2024 ends, schedule announced

Team India: टी-20 वर्ल्ड कप 2024 की तैयारियों में अभी से सभी देशें लग गई हैं. भारतीय टीम ने अभी अपनी तैयारियां शुरू कर दी है. टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में कुल 20 टीमें हिस्सा लेने वाली हैं जिसकी संयुक्त मेजबानी वेस्टइंडीज और अमेरिका करेंगी. इस टूर्नामेंट के शेड्यूल का ऐलान कर दिया गया है.

बता दें कि 2 जून से आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप की शुरुआत हो रही है जिसका फाइनल मुकाबला 29 जून को खेला जाएगा. टी-20 वर्ल्ड कप तुरंत बाद भारतीय टीम जिम्बाब्वे का दौरा करेगी और बीसीसीआई ने इस दौरे के लिए शेड्यूल का ऐलान कर दिया है और आगे आपको इस लेख में हम इसी के बारे में बताने वाले हैं.

Advertisment
Advertisment

भारत का जिम्बाब्वे दौरा 2024

टी-20 वर्ल्ड कप के बाद से भारतीय टीम टी-20 सीरीज के लिए जिम्बाब्वे का दौरा करने वाली है. इस दौरे पर भारतीय टीम और जिम्बाब्वे के बीच 5 मैचों की टी-20 सीरीज खेली जाएगी. इस टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला 6 जुलाई को खेला जाएगा तो वहीं दूसरा मुकाबला 7 जुलाई, तीसरा मुकाबला 10 जुलाई, चौथा मुकाबला 10 जुलाई को और 5वां और आखिरी मुकाबला 23 जुलाई को खेला जाएगा.

मंगलवार 6 फरवरी को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने इस भारत के जिम्बाब्वे दौरा का आधिकारिक घोषणा कर दिया है. बता दें कि बीसीसीआई के घोषणा के बाद से भारतीय फैंस काफी ज्यादा खुश हो गए हैं.

पहला टी-20 – 6 जुलाई
दूसरा टी-20 – 7 जुलाई
तीसरा टी-20 – 10 जुलाई
चौथा टी-20 – 13 जुलाई
पांचवां टी-20 – 14 जुलाई

जानिए हेडू टू हेड में कौन है भारी

भारत और जिम्बाब्वे के टी-20 इंटरनेशनल के अब तक कुल 8 मुकाबले खेले गए हैं. जिसके 6 मुकाबलों में भारतीय टीम को जीत हासिल हुई है तो वहीं जिम्बाब्वे की टीम को 2 मुकाबले में जीत हासिल हुई है. वहीं वनडे फार्मेट में दोनों देशों के बीच हेड टू हेड आंकड़ों पर नज़र डाले तो दोनों देशों के बीच वनडे के कुल 66 मुकाबले खेले गए हैं जिसके 54 मुकाबलों में भारतीय टीम को जीत हासिल हुई है तो वहीं 10 मुकाबलों में जिम्बाब्वे की टीम ने जीत दर्ज की है.

Advertisment
Advertisment

वहीं 2 मुकाबले ड्रा हुए हैं. वहीं टेस्ट फार्मेट में दोनों देशों के बीच हेड टू हेड आंकड़ों पर नज़र डाले तो दोनों देशों के बीच अब तक टेस्ट के कुल 11 मुकाबले खेले हैं जिसके 7 मुकाबलों में भारत ने जीत हासिल किया और 2 मुकाबलों में जिम्बाब्वे की टीम को जीत हासिल हुई है.

यह भी पढ़ें-भारत को मिला बेजबॉल टेस्ट कोच, केएल राहुल कप्तान, तो रोहित-कोहली की छुट्टी, बांग्लादेश के खिलाफ खतरनाक टीम इंडिया का ऐलान

Nitish Kumar Kushwaha

Sports Journalist At Sportzwiki