Posted inक्रिकेट (Cricket)

चैंपियंस ट्रॉफी के बाद सीधे बांग्लादेश रवाना होगी टीम इंडिया, टी20 सीरीज के लिए ये 15 खिलाड़ी फिक्स, रेड्डी-पराग की वापसी

Team India

Team India: चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) के लिए भारतीय क्रिकेट टीम दुबई पहुंच चुकी है। टूर्नामेंट की शुरुआत 19 फरवरी से होने वाली है। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम को अपना पहला मुकाबला बांग्‍लादेश के खिलाफ खेलना है। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) की मेजबाजी पाकिस्‍तान कर रहा है। चैंपियंस ट्रॉफी खत्म होने के बाद टीम इंडिया बांग्लादेश के लिए रवाना होगी। क्योंकि इसी साल दोनों टीमों के बीच व्हाइट बॉल फॉर्मेट की सीरीज खेली जानी है।

भारत और बांग्लादेश के बीच होगा महा मुकाबला

Team India
भारत और बांग्लादेश के बीच 3 वनडे और 3 टी20 मैचों की सीरीज खेली जानी है। यह सीरीज इसी साल अगस्त के महीने में दोनों टीमों के बीच होगी। भारत और बांग्लादेश के बीच होने वाली सीरीज के लिए सेलेक्टर्स और टीम मैनेजमेंट ने अभी से संभावित खिलाड़ियों की लिस्ट तैयार कर ली। दोनों देशों के बीच होने वाले इस टूर्नामेंट में नए खिलाड़ियों को मौका मिलने की संभावना भी जताई जा रही है। वहीं कुछ खिलाड़ियों को टीम में शामिल नहीं किया जाएगा।

टीम स्क्वॉड में हो सकते है कुछ बड़े बदलाव

अभिषेक शर्मा और नीतीश कुमार रेड्डी की वापसी: इन दोनों युवा खिलाड़ियों को उनके हाल के प्रदर्शन के आधार पर टीम में शामिल किया जा सकता है।

अर्शदीप सिंह और जसप्रीत बुमराह की वापसी: चोट के कारण टीम से बाहर चल रहे ये दोनों तेज गेंदबाज अब पूरी तरह फिट हैं और टीम में वापसी कर सकते हैं।

कुछ युवा खिलाड़ियों को मौका: टीम में कुछ नए चेहरों को भी शामिल किया गया है, ताकि उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलने का अनुभव मिल सके।

यह देखना दिलचस्प होगा कि यह टीम बांग्लादेश में कैसा प्रदर्शन करती है। टीम में युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का अच्छा मिश्रण है, और उम्मीद है कि यह टीम अच्छा प्रदर्शन करेगी।

बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया की संभावित टीम स्क्वॉड:

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अक्षर पटेल (उप-कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज

डिस्क्लेमर- ये लेखक की निजी राय हैं कि बांग्लादेश टी20 सीरीज में भारत की टीम कुछ ऐसी दिख सकती है। हालांकि अभी इस सीरीज के लिए टीम का आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है।

यह भी पढ़े: चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत की नई 15 सदस्यीय टीम का हुआ ऐलान, रोहित की कप्तानी में 11 खिलाड़ियों को मिला डेब्यू 

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!