Team India will lose Ranchi Test because of this one decision of Coach Dravid, made a big blunder

रांची टेस्ट (Ranchi Test) में पहले दिन का खेल समाप्त हो गया है। पहले दिन इंग्लैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए  7 विकेट पर 302 रन बनाए। जो रूट  106 रन  औऱ ओली रॉबिन्सन 30 रन बनाकर नाबाद हैं। टीम इंडिया (Team India) की ओर से इस मैच में डेब्यू करने वाले आकाश दीप ने 3, सिराज ने 2 और जडेजा व अश्विन ने एक-एक विकेट अपने नाम किया है।

इस सीरीज में ऐसा पहली बार हुआ है, जब इंग्लैंड की टीम एक दिन पूरे 90 ओवर की बल्लेबाजी  कर पाई है। अभी इंग्लैंड के पास तीन विकेट बाकी है। रांची टेस्ट (Ranchi Test) में हेड कोच राहुल द्रविड (Rahul Dravid) के गलत फैसले के चलते टीम इंडिया मुश्किल हालात में है। जो बल्लेबाज पूरी सीरीज रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहा था, वह रांची टेस्ट में द्रविड के गलत फैसले की वजह से शतक मार देता है।

Advertisment
Advertisment

बुमराह को आराम देना पड़ा भारी

कोच द्रविड़ के इस एक फैसले की वजह से रांची टेस्ट हारेगी टीम इंडिया, कर दिया बहुत बड़ा ब्लंडर 1

वर्क लोड मैनेजमेंट के तहत टीम इंडिया (Team India) के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को रांची टेस्ट (Ranchi Test) में आराम दिया। बुमराह को आराम देने का फैसला अभी तक गलत साबित हुआ है। बुमराह के नहीं होने के चलते इंग्लैंड की बल्लेबाजी 90 ओवर तक चल पाई औऱ दूसरे दिन भी इंग्लैंड बल्लेबाजी करने आएगा।

रांची टेस्ट (Ranchi Test) मेंं बुमराह के नहीं होने से सबसे ज्यादा फायदा इग्लैंड के पूर्व टेस्ट कप्तान जो रूट (Joe Root) को हुआ है। पूरी सीरीज में बुमराह की गेंदबाजी के सामने असहज दिखने वाले रूट ने रांची टेस्ट में शतक ठोक दिया। वह पहले दिन 106 रन बनाकर नाबाद पवेलियन लौटे हैं। बुमराह के होने से इग्लैंड की पूरी बल्लेबाजी  कम स्कोर में सिमट सकती थी।

बुमराह के सामने रूट रहे हैं फ्लॉप

रांची टेस्ट (Ranchi Test) में शानदार शतक लगाने वाले जो रूट भारतीय गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की गेंदबाजी के सामने जमीन पर पैर नहीं जमा पाते हैं। इस सीरीज में बुमराह रूट के लिए काल बने ही हैं, साथ ही रूट के इंटरनेशनल करियर में भी बुमराह बहुत बड़ा रोड़ा बने हैं। बुमराह टेस्ट क्रिकेट में रूट को नौ पारियों में आउट किए हैं। वहीं इंटरनेशनल क्रिकेट की बात करें तो उऩ्होंने 13 पारियों में रूट को पवेलियन भेजा है।

Advertisment
Advertisment

बुमराह के अलावा हैजलवुज ने भी रूट को 13 बार आउट किया है। रूट को सबसे ज्यादा बार आउट करने के मामले में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस हैं। उन्होंने रूट को 15 बार आउट किया है।

सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट बुमराह के नाम

भारत इग्लैंड के बीच जारी मौजूदा सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) का नाम पहले स्थान पर है। उसके बाद इंग्लैंड के टॉम हार्टली दूसरे स्थान पर हैं। बुमराह ने 17 तो हार्टली ने 16 विकेट अपने नाम किया है। वहीं तीसरे नंबर पर जडेजा हैं, जिन्होंने 13 विकेट हासिल किया है। चौथा टेस्ट बुमराह के नहीं खेलने से हार्टली के पास सबसे अधिक विकेट लेने का मौका है।

यह भी पढ़ेंः6,6,4,4,4,4,4,….. रणजी में गरजा सरफराज खान के भाई का बल्ला, मात्र इतने गेंदों में जड़ा शतक, अब भारत के लिए खेलेगा पांचवा टेस्ट