Rohit Sharma: टीम इंडिया के तीनों फॉर्मेंट के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) इस समय टी20 विश्व कप की तैयारियों में व्यस्त हैं। इस विश्व कप (T20 World Cup) के बाद अपने लंबे – लंबे छक्कोंं लिए मशहूर रोहित शर्मा टी20 इंटरनेशनल से संन्यास का ऐलान कर सकते हैं। रोहित शर्मा टीम इंडिया के लिए कई मुश्किल समय पर छक्के जड़ते हुए टीम इंडिया के लिए मैच जिताऊ पारियां खेली हैं।
रोहित शर्मा कई बार सुपर ओवर्स में बल्लेबाजी करते हुए विपक्षी के टीम के जबड़े से मैच निकाले के लिए जाने जाते हैं। ऐसे में भारतीय क्रिकेट प्रशंसक अक्सर ही टेंशन में रहते हैं कि रोहित शर्मा को टीम इंडिया को नया हिटमैन मिलेगा या नहीं। हालांकि, अब फैंस को अब इसकी चिंता करने की जरुरत नहीं है।
सिक्सर किंग और यूनिवर्स बॉस से आगे हैं Rohit Sharma

टीम इंडिया कप्तान रोहित शर्मा छक्के जड़ने मामले में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पहले नंबर हैं। क्रिस गेल के नाम अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में 553 छक्के दर्ज हैं, तीसरे नंबर पर पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी हैं और उनके नाम 476 छक्के दर्ज हैं। जबकि सिक्सर किंग के नाम से मशहूर ऑलराउंडर युवराज सिंह के नाम 251 छक्के दर्ज हैं। वहीं, इस लिस्ट में रोहित शर्मा पहले नंबर हैं और उनके नाम 597 छक्के दर्ज हैं। ऐसे में वें जल्द ही 600 इंटरनेशनल छक्कों का आंकड़ा पार कर लेंगे।
Rohit Sharma से खतरनाक ओपनर हैं Abhishek Sharma
इंडियन प्रीमियर लीग में सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से पारी की शुरुआत करने वाले अभिषेक शर्मा ने इस सीजन में जिस तरीके से बल्लेबाजी की है उसे देखते हुए लगता है कि टीम इंडिया को रोहित शर्मा की जगह की भरपाई करने की चिंता नहीं है। अभिषेक का करियर अभी शुरुआती दिनों में है। अगर वें खुद को फिट रखते हैं और अपनी फॉर्म नहीं खोते हैं, तो हम सभी उन्हें टीम इंडिया के लिए पारी शुरुआत करते हुए देख सकते हैं। अगर उनकी फॉर्म ऐसे बरकरार रहती है, तो जैसी है आने वाले में समय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के गेंदबाजों की खैर नहीं है।
अभिषेक शर्मा ने इस आईपीएल सीजन में सनराइजर्स के लिए पारी की शुरुआत करते हुए 14 मैचों में 207.05 की स्ट्राइक रेट से 270 रन बनाए हैं। ऐसे में उन्हें टीम इंडिया के लिए रोहित शर्मा के संन्यास के बाद टीम इंडिया में मौका मिलता है, तो वें टीम इंडिया का अहम हिस्सा बन सकते हैं और लंबे समय तक रोहित शर्मा की तरह टीम इंडिया खेल सकते हैं।