टीम इंडिया (Team India) के हवाले से यह खबर आई है कि, अगस्त के महीने में श्रीलंका के साथ ओडीआई और टी20आई सीरीज खेलनी है। ये सीरीज भारतीय टीम के लिए बेहद ही खास है और कहा जा रहा है कि, बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा खिलाड़ियों को भी चयनित किया जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मैनेजमेंट के द्वारा स्क्वाड में घरेलू क्रिकेट में बेहतरीन खेल दिखाने वाले खिलाड़ियों को मौका दिया जाएगा।
कहा जा रहा है कि, भारतीय मैनेजमेंट के द्वारा स्क्वाड में युवा खिलाड़ियों को ही मौका दिया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार दोनों ही टीमों की कप्तानी अलग-अलग कप्तानों को मौका दिया जाएगा। सभी समर्थक इस खबर को सुनने के बाद बेहद ही खुश नजर आए हैं।
सूर्यकुमार यादव होंगे T20I में Team India के कप्तान

श्रीलंका के खिलाफ 3 टी20आई मैचों की सीरीज के लिए बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा जिस टीम का ऐलान किया जाएगा उस टीम में कई खतरनाक खिलाड़ियों को मौका दिया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो भारतीय मैनेजमेंट के द्वारा टीम इंडिया (Team India) की कप्तानी अनुभवी खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव को सौंपी जाएगी। सूर्यकुमार यादव के बारे में यह कहा जा रहा है कि, भारतीय मैनेजमेंट के द्वारा इन्हें टी20आई वर्ल्डकप 2026 तक भारतीय टीम की कप्तानी सौंप दी गई है।
सूर्या को जब से टी20 क्रिकेट में कप्तानी सौंपी गई है और जब से ये कप्तान बने हैं तब से भारतीय टीम को हर एक टी20 सीरीज में बेहतरीन जीत मिली है। इसके साथ ही मैनेजमेंट के द्वारा इस टी20आई सीरीज में बेहतरीन ऑलराउंडर अक्षर पटेल को उपकतान नियुक्त किया जाएगा। अक्षर पटेल ने आईपीएल 2025 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए भी कप्तानी की है और सूर्या की अनुपस्थिति में भारतीय टीम की कप्तानी अक्षर ही करते हुए दिखाई देंगे।
शुभमन गिल होंगे ODI में Team India के कप्तान!
श्रीलंका के खिलाफ 3 मैचों की ओडीआई सीरीज के लिए बीसीसीआई की सलेक्शन कमेटी के द्वारा जिस टीम का ऐलान किया जाएगा उस टीम में व्हाइट बॉल के कई खतरनाक खिलाड़ियों को मौका दिया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अब बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा रोहित शर्मा को ओडीआई क्रिकेट से संन्यास दिलाया जाएगा। ऐसे में कोच गौतम गंभीर के द्वारा शुभमन गिल को कप्तान नियुक्त जा सकता है। इसके साथ ही यह भी खबर आई है कि, मैनेजमेंट के द्वारा बेहतरीन खिलाड़ी श्रेयस अय्यर को भारतीय टीम का उपकप्तान नियुक्त किया जा सकता है।
श्रीलंका के खिलाफ ओडीआई सीरीज के लिए 15 सदस्यीय संभावित Team India
शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, साई सुदर्शन, श्रेयस अय्यर (उपकपान), केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, तिलक वर्मा, रियान पराग, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा।
श्रीलंका के खिलाफ T20I सीरीज के लिए 15 सदस्यीय संभावित Team India
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, नीतीश कुमार रेड्डी, हार्दिक पंड्या, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल (उपकपान), वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, आवेश खान, दीपक चाहर।
इसे भी पढ़ें – वनडे से भी कोच गंभीर ने कर दी रोहित शर्मा की छुट्टी, हिटमैन की जगह पर अब खोज लिया ये तगड़ा ओपनर