Posted inक्रिकेट (Cricket), क्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

8 तारीख से साउथ अफ्रीका के खिलाफ 4 मैचों की टी20 सीरीज खेलेगा भारत, रोहित नहीं हार्दिक को मिली कप्तानी

Team India

Team India: आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 के बाद भारतीय टीम का शेड्युल काफी व्यस्त रहने वाला है। बीसीसीआई (BCCI) ने पिछले दिनों आगे के घरेलू कार्यक्रमों का ऐलान किया। वहीं अगले ही दिन एक और बड़ी घोषणा के तहत पता चला है कि इस साल टीम इंडिया (Team India) साउथ अफ्रीका के साथ 4 मैचों की टी20 सीरीज खेलने वाली है।

इसके लिए भारतीय टीम अफ्रीकी देश का दौरा करने वाली है। आइए विस्तार से जान लेते हैं, इस सीरीज के दौरान कब और कहां मुकाबले खेले जाएंगे।

Team India का साउथ अफ्रीका दौरा

Team India

भारत और साउथ अफ्रीका (SA vs IND) इस साल नवंबर के महीने में द्विपक्षीय सीरीज खेलने उतरेगी। दोनों टीमों के बीच 4 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी। श्रंखला की शुरुआत 8 नवंबर को होगी। पहला मैच किंग्समीड, डरबन में खेला जाएगा। दूसरा मैच 10 नवंबर को ग्वेर्हा में खेला जाएगा। तीसरा मैच 13 नवंबर को सेंचुरियन में और चौथा व अंतिम मुकाबला 15 नवंबर को जोहन्सबर्ग में आयोजित किया जाएगा।

यहां देखें ट्वीट:

पिछली सीरीज का ऐसा रहा था हाल

ये दोनों टीमें इससे पहले साल 2023-24 में एक दूसरे के विरुद्ध द्विपक्षीय श्रंखला खेलने उतरी थी। दोनों के बीच तीन टी20, तीन वनडे और दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली गई थी। पहला टी20 बारिश की वजह से धुलने के चलते तीन मैचों की टी20 सीरीज 1-1 की बराबरी पर समाप्त हुई थी।

तीन मैचों की एकदिवसीय श्रंखला टीम इंडिया (Team India) के नाम रही थी, जहां केएल राहुल की अगुवाई में भारत ने साउथ अफ्रीका को उन्हीं के घर में धूल चटा दी। दो मैचों की टेस्ट सीरीज की अगर बात करें तो इसमें भी विजेता का फैसला नहीं हो पाया। टी20 सीरीज की तरह टेस्ट सीरीज भी 1-1 पर समाप्त हुआ।

हार्दिक पांड्या हो सकते हैं भारत के कप्तान

साउथ अफ्रीका के खिलाफ पिछली टी20 सीरीज में भारतीय टीम की कमान सूर्यकुमार यादव के हाथों में थी। दरअसल रोहित शर्मा को आराम दिया गया था। वहीं हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) चोटिल थे। इसीलिए टीम मैनेजमेंट ने सूर्या के हाथों में यह बड़ी जिम्मेदारी दी थी।

नवंबर में होने वाली श्रृंखला में हार्दिक टीम इंडिया की अगुवाई कर सकते हैं। रोहित को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज से पहले एक बार फिर आराम दिया जा सकता है।

 

यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा ने खुद को प्लेइंग से ड्रॉप करने का लिया निर्णय! अब ये दिग्गज खिलाड़ी होगा टी20 वर्ल्ड कप में भारत का कप्तान

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!