चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) के बाद टीम इंडिया (Team India) को इस साल कई देशों के साथ टी20 सीरीज खेलनी है। फिर अगले साल टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) खेला जाना है। जिसके लिए टीम इंडिया (Team India) ने अभी से तैयारियां शुरू कर दी है। वर्ल्ड कप के बाद टीम इंडिया (Team India)को इंग्लैंड (England) के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज खेलनी है। जिसके लिए भारत (Team India) ने अभी ही अपनी प्लेइंग 15 की घोषणा कर दी है।
IND vs ENG: सूर्यकुमार होंगे कप्तान!
अगले साल होने वाले वर्ल्ड कप (T20 Worl Cup) को ध्यान में रखते हुए बीसीसीआई (BCCI) सूर्यकुमार यादव (SuryaKumar Yadav) को टीम इंडिया (Team India) की कप्तानी सौंप सकती है। मौजूदा वक्त में सूर्या टी20 फॉर्मेट में टीम इंडिया(Team India) की कप्तानी कर रहे हैं।
ऐसे में बीसीसीआई (BCCI) एक बार फिर उनपर भरोसा जताते हुए उन्हें टीम की कमान दे सकती गहै। दरअसल सूर्या कुमार यादव (SuryaKumar Yadav)की कप्तानी में टीम इंडिया (Team India) ने अब तक शानदार प्रदर्शन किया है और कई मैच भी जीते हैं। ऐसे में अगले साल जुलाई में इंग्लैंड के खिलाफ खेले जाने वाले टी20 सीरीज में सूर्या को कप्तान बनाया जाना तय है।
यशस्वी जायसवाल होंगे सूर्या के डिप्टी
वहीं यशस्वी जायसवाल के मौजूदा प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें सूर्या का डिप्टी बनाया जा सकता है। उन्होंने घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है। वहीं टीम में अन्य युवा खिलाड़ियों को भी शामिल किया जा सकता है। जिन खिलाड़ियों को टीम (Team India) में जगह मिलने की संभावा है उनमें शुभमन गिल (Shubman Gill), पृथ्वी शॉ(Prithvi Shaw), अर्जुन तेंदुलकर,ऋतुराज गायकवाड़(Ruturaj Gaikwad) ,शार्दुल ठाकुर(Shardul Thakur) का नाम शामिल है।
IND vs ENG सीरीज के लिए टीम इंडिया का संभावित स्क्वाड
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), यशस्वी जयसवाल (उप कप्तान), शुभमन गिल, पृथ्वी शॉ, अर्जुन तेंदुलकर,ऋतुराज गायकवाड़,शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल,हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत, संजू सैमसन,तिलक वर्मा,रिंकू सिंह,अभिषेक शर्मा,शिवम दुबे
डिस्क्लेमर: यह लेख मनोरंजन के हिसाब से लिखा गया है। बीसीसीआई ने अभी तक इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं की है।
ये भी पढें: दारु ने बर्बाद कर दिया इस भारतीय बल्लेबाज का करियर, सुबह से लेकर शाम तक रहता टल्ली, लीवर भी हो चूका खराब