Team India: भारतीय क्रिकेट टीम के प्रमुख खिलाड़ी इस समय छुट्टियां मना रहे हैं। दरअसल आखिरी बार यह टीम श्रीलंका दौरे पर नजर आई थी। जुलाई-अगस्त में दोनों टीमों के बीत तीन टी20 व तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली गई थी। अब टीम इंडिया (Team India) का सामना बांग्लादेश के साथ होगा।
दरअसल मेन इन ब्लू अपने घर में दो टेस्ट और तीन टी20 मैचों की श्रृंखला में हिस्सा लेगी। वहीं अंडर-19 टीम की बात करें तो वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू सरजमीं पर तीन वनडे व दो चार दिवसीय मैच खेलने उतरेगी। बीसीसीआई (BCCI) ने पिछले दिनों इस सीरीज के शेड्यूल के अलावा 15 सदस्यीय टीम का भी ऐलान कर दिया। आइए विस्तार से जान लेते हैं किन प्लेयर्स को मौका मिलने वाला है।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ Team India का शेड्यूल
भारत की अंडर-19 टीम इस महीने ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 टीम की मेजबानी करने वाली है। बता दें कि इन दोनों टीमों का तीन वनडे व दो चार दिवसीय मैच में आमना-सामना होने वाला है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने पिछले दिनों अपनी अधिकारिक वेबसाइट पर शेड्यूल जारी कर दिया।
बता दें कि पहले वनडे सीरीज खेली जाएगी। दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला 21 सितंबर को खेला जाएगा। दूसरा वनडे 23 सितंबर को आयोजित किया जाएगा। तीसरा वनडे 27 सितंबर को खेला जाएगा। बता दें कि ये सभी मैच पुदुचेरी में खेले जाएंगे।
राहुल द्रविड़ के बेटे को मिला बड़ा मौका
टीम इंडिया (Team India) के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर और हाल ही में भारत की राष्ट्रीय टीम के कोच रहे राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने क्रिकेट की दुनिया में वो मुकाम हासिल किया है, जिसके लिए उन्हें हमेशा याद किया जाएगा। ऐसे में अब उनके बेटे समित द्रविड़ (Samit Dravid) पर भी ये दबाव रहेगा कि वह अपने पिता की तरह इस खेल में अपना नाम कमाएं।
बता दें कि पिछले दिनों ये महाराजा टी20 ट्रॉफी में नजर आए थे। वहीं अब उनका नाम भारत की अंडर-19 टीम में भी आ गया है। यह उनके लिए बेहद गौरव का क्षण होगा। ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 टीम के खिलाफ तीन वनडे व दो चार दिवसीय मैचों की सीरीज में उन्हें जगह दी गई है।
ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 टीम के खिलाफ भारत अंडर-19 टीम का स्क्वॉड:
रुद्र पटेल (उपकप्तान), साहिल पारख, कार्तिकेय केपी, मोहम्मद अमान (कप्तान), किरण चोरमले, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), हरवंश सिंह पंगलिया (विकेटकीपर), समित द्रविड़, युधाजीत गुहा, समर्थ एन, निखिल कुमार, चेतन शर्मा, हार्दिक राज, रोहित राजावत, मोहम्मद एनान।
यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,6,6,6….. 21 चौके 10 छक्के, संजू सैमसन ने विजय हजारे टूर्नामेंट में मचाया उधम, ठोक डाला 212 रन का दोहरा शतक