टीम इंडिया (Team India) इस समय T20 World Cup जैसे बड़े टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही है और इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम इस वक्त सुपर-8 के मुकाबले खेल रही है। टीम इंडिया के इस प्रदर्शन को देखने के बाद भारतीय समर्थक यह कयास लगा रहे हैं कि, इस मर्तबा टीम इंडिया (Team India) आसानी के साथ सेमीफाइनल के लिए क्वालिफ़ाई करती हुई दिखाई दे सकती है।
लेकिन इसके साथ ही भारतीय समर्थकों को अब एक बड़ा डर सता रहा है। दरअसल बात यह है कि, टीम इंडिया (Team India) का सेमीफाइनल मुकाबला एक खतरनाक टीम के साथ होने जा रहा है और इसी वजह से समर्थक थोड़े मायूस हो गए हैं।
Team India ने किया सेमीफाइनल के लिए क्वालिफ़ाई

टीम इंडिया (Team India) इस वक्त ग्रुप A में टॉप 2 पर है और अभी भारतीय टीम को अपने आगामी दोनों मैचों में से किसी एक को जीतने की जरूरत होगी। अगर भारतीय टीम इस मैच को जीतने में सफल हो जाती है तो फिर टीम इंडिया आसानी के साथ सेमीफाइनल के लिए क्वालिफ़ाई कर सकती है। टीम इंडिया (Team India) के खिलाड़ियों के प्रदर्शन को देखने के बाद कहा जा रहा है कि, यह टीम आसानी के साथ शीर्ष स्थान पर अपने अभियान को समाप्त करेगी। इसी वजह से टीम इंडिया को सेमीफाइनल में अपना मुकाबला B2 टीम के साथ खेलना पड़ेगा।
इस टीम के साथ हो सकता है मुकाबला
अगर टीम इंडिया (Team India) ग्रुप स्टेज में टॉप करती है तो फिर भारतीय टीम को इंग्लैंड के खिलाफ अपना सेमीफाइनल इंग्लैंड की टीम के साथ खेलने को मिल सकता है। इंग्लैंड की टीम इस वक्त ग्रुप स्टेज के तीसरे स्थान है लेकिन यह टीम अपना अगला मुकाबला यूएसए के खिलाफ खेलेगी और इसी वजह से कहा जा रहा है कि, B2 के स्थान पर इंग्लैंड के होने की संभावनाएं हैं। अगर ऐसा हुआ तो फिर भारतीय अपना सेमीफाइनल मुकाबला इंग्लैंड के खिलाफ 27 जून को खेलते हुए दिखाई दे सकती है।
कुछ इस प्रकार हैं दोनों के बीच आकड़े
अगर बात करें टीम इंडिया (Team India) और इंग्लैंड के बीच खेले गए टी20 मुकाबलों की तो दोनों ही टीमों के दरमियान अभी तक में 23 मुकाबले खेले जा चुके हैं। इन 23 मुकाबलों में से 12 मुकाबलों में भारतीय टीम का पलड़ा भारी रहा है तो वहीं 11 मुकाबलों में इंग्लैंड की टीम को जीत मिली है। अब एक बार फिर से दोनों ही टीमें 27 जून के दिन आमने-सामने दिखाई दे सकती हैं।