जून 2024 में आईसीसी T20 World Cup 2024 को आयोजित कराने की तैयारी में है और इस T20 World Cup के लिए लगभग सभी देशों ने अपनी टीमों का भी ऐलान कर दिया है। T20 World Cup में इस बार 20 टीमें हिस्सा लेती हुई दिखाई देंगी और हर एक टीमों को 4 ग्रुपों में बांटा गया है और हर एक ग्रुप में 5 टीमें रखी गई हैं।
टीम इंडिया को पाकिस्तान के साथ रखा गया है और भारतीय टीम अपने अभियान का पहला मुकाबला 5 जून को खेलेगी। लेकिन बीते दिन से यह खबर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है कि, टीम इंडिया T20 World Cup में अपना मुकाबला 1 जून को खेलते हुए दिखाई देगी।
1 जून को बांग्लादेश के खिलाफ मैच खेलेगी Team India

T20 World Cup के ऑफिशियल मैचों से पहले आईसीसी से सभी टीमों के लिए प्रैक्टिस मैचों का ऐलान किया है और इसी कड़ी में टीम इंडिया को भी अपना प्रैक्टिस मैच 1 जून को न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में बांग्लादेश के खिलाफ खेलना है। यह मुकाबला टीम के लिए बहुत अधिक महत्वपूर्ण है क्योंकि इस मुकाबले से ही टीम इंडिया (Team India) के सभी खिलाड़ी खुद की फॉर्म को पाने की कोशिश करेंगे। हालांकि आईसीसी ने पाकिस्तान और इंग्लैंड के लिए प्रैक्टिस मैच का ऐलान नहीं किया है।
5 जून से T20 World Cup से होगी सफर की शुरुआत
टीम इंडिया को जून के महीने में T20 World Cup जैसे बड़े टूर्नामेंट में भाग लेना है और इस मेगा इवेंट में टीम इंडिया (Team India) को अपना पहला मैच 5 जून के दिन आयरलैंड के खिलाफ खेलना है। इसके बाद टीम इंडिया को 9 जून को पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेलना है और तीसरा मुकाबला यूएसए के खिलाफ 12 जून के दिन तो वहीं चौथा मुकाबला 15 जून के दिन कनाडा के खिलाफ खेलना है। T20 World Cup में टीम इंडिया के ये सभी मुकाबले नासाउ काउंटी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे।
जल्द ही T20 World Cup के लिए प्रस्थान करेगी टीम इंडिया
BCCI की मैनेजमेंट ने T20 World Cup के लिए रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो T20 World Cup में भाग लेने के लिए टीम इंडिया 2 गुटों में अमेरिका के लिए प्रस्थान करेगी। पहला खेमा 25 मई को अमेरिका के दौरे पर निकलेगा तो वहीं दूसरा खेमा 26 मई के दिन T20 World Cup के लिए प्रस्थान करेगी।
इसे भी पढ़ें – अर्शदीप सिंह को रातों-रात टी20 वर्ल्ड कप 2024 से बाहर करने का फैसला, अब ये घातक तेज गेंदबाज जायेगा वेस्टइंडीज