Team India

Team India: पाकिस्तान में अगले साल आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन किया जाएगा। इस टूर्नामेंट की करीब 8 साल बाद वापसी होने वाली है। दुनिया की 8 धुरंधर टीमें इसमें हिस्सा लेगी। जहां तक रही टीम इंडिया (Team India) की बात, तो उन्हें पड़ोसी देश जाकर खेलने के लिए अभी भी बोर्ड के ग्रीन सिग्नल का इंतजार है।

आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से बड़ी भविष्यवाणी करने जा रहे हैं। दरअसल हम ये बताएंगे कि अगर भारत चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा लेता है, तो उनका 15 सदस्यीय संभावित स्क्वॉड कैसा रह सकता है। आइए विस्तार से इसके बारे में चर्चा कर लेते हैं।

Advertisment
Advertisment

रोहित शर्मा करेंगे Team India की अगुवाई

Rohit Sharma

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया (Team India) की कमान रोहित शर्मा के हाथों में रहने वाली है। बीसीसीआई सचिव जय शाह पहले ही इसका ऐलान कर चुके हैं। हाल ही में भारत ने हिटमैन की अगुवाई में अमेरिका और वेस्टइंडीज में खेले गए टी20 विश्व कप 2024 का खिताब जीता था।

ऐसे में बोर्ड और टीम मैनेजमेंट एक बार फिर रोहित के कंधों पर ये बड़ी जिम्मेदारी सौंपेगी। इससे पहले साल 2017 में जब ये टूर्नामेंट खेला गया था, तब विराट कोहली की अगुवाई में भारतीय टीम फाइनल तक पहुंचने में कामयाब रही थी। देखना है इस बार यह टीम चैंपियन बनने में कामयाब रहती है या नहीं।

राहुल-पंत को नहीं मिलेगी टीम में जगह

भारत के 15 सदस्यीय स्क्वॉड की अगर बात करें तो इसमें विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल व ऋषभ पंत की जगह बनती हुई नजर नहीं आ रही थी। दरअसल केएल का हालिया प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। इसके अलावा उनके इंटेंट की भी काफी आलोचना होती है। उनके साथ-साथ पंत जिनका 50 ओवर फॉर्मैट में रिकॉर्ड अच्छा नहीं रहा है, उनकी भी चैंपियंस ट्रॉफी (ICC Champions Trophy 2025) की टीम में चयन की संभावना काफी कम है।

Advertisment
Advertisment

रिंकू-संजू को मिल सकता है बड़ा मौका

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) में युवा बल्लेबाज रिंकू सिंह को बड़ा मौका मिल सकता है। वहीं उनके साथ-साथ विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन के भी भाग्य खुल सकते हैं। संजू ने अपने पिछले वनडे में साउथ अफ्रीका के खिलाफ उन्हीं के मैदान पर शानदार सैंकड़ा जड़ा था।

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारत का 15 सदस्यीय संभावित स्क्वॉड:

रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या (उप कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, रिंकू सिंह, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, आवेश खान, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।

 

यह भी पढ़ें: काव्या मारन ने खोज निकाला SRH को दूसरी ट्रॉफी जिताने वाला तगड़ा ऑलराउंडर, IPL 2025 की नीलामी में 50 करोड़ तक खरीदने को तैयार