Team India: भारतीय क्रिकेट टीम इस समय साउथ अफ्रिक दौरे पर है, जहां इंडियन टीम ने 3 टी20 और 3 वनडे मैचों की सीरीज के बाद अब 2 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए तैयारी शुरू कर दी है। जिसका आगाज 26 दिसंबर से होना जा रहा है। लेकिन इसी बीच मैनेजमेन्ट ने साउथ अफ्रीका (South Africa), बांग्लादेश (Bangladesh)और टीम इंडिया (Team India) की ट्राई सीरीज का ऐलान कर दिया है, जिसका आगाज भी जल्द होने जा रहा है। तो आइए जानते हैं कि आखिर तीनों देशों के बीच ट्राई सीरीज का आगाज कब से होगा।
Team India का साउथ अफ्रीका दौरा

दरअसल, टीम इंडिया (Team India) इस समय साउथ अफ्रीका के खिलाफ 26 दिसंबर से होने जा रहे टेस्ट मैच की तैयारी कर रही है। लेकिन इसी बीच मैनेजमेन्ट ने भारत, दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश के बीच त्रिकोणीय सीरीज का आयोजन करने की प्लानिंग कर ली है और इसकी तारीख का भी ऐलान कर दिया गया है। हालांकि यह त्रिकोणीय श्रृंखला टीम इंडिया (Team India) की सीनियर टीम नहीं बल्कि अंडर 19 टीम खेलने वाली है। जिसे अगले महीने साउथ अफ्रीका में ही अंडर 19 वर्ल्ड कप खेलना है।
अंडर 19 टीमों के बीच खेली जाएगी त्रिकोणीय सीरीज
बता दें कि भारत, साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश के बीच होने वाली त्रिकोणीय सीरीज में भारत की अंडर 19 टीम अपना पहला मैच 29 दिसंबर को अफगानिस्तान U19 टीम के साथ खेलेगी। वहीं टीम इंडिया (Team India) को अपना अगला मैच 2 जनवरी को दक्षिण अफ्रीका U19 टीम के साथ खेलना है। इस त्रिकोणीय सीरीज में तीनों टीमें कुल 2-2 मैच खेलेंगी। जिसके बाद 2 टॉप टीमों के बीच 10 जनवरी को फाइनल खेला जाएगा।
अंडर 19 वर्ल्ड कप 2024
बताते चलें कि अंडर 19 वर्ल्ड कप 2024 (Under 19 World Cup 2024) का अयोजन साउथ अफ्रीका में होने जा रहा है, जिसका आगाज 19 जनवरी से होगा। इस वर्ल्ड कप कुल 16 टीमें हिस्सा ले रही हैं। जिनमें कई बड़ी और छोटी टीमों का नाम शामिल है। इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया (Team India) अपना पहला मैच 20 जनवरी को बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगी। इस टूर्नामेंट का फाइनल मैच 11 फरवरी को खेला जाएगा।
यह भी पढ़ें: धोनी ने बताया अपना पोस्ट रिटायरमेंट प्लान, अब क्रिकेट नहीं इस फील्ड में जाकर करेंगे देश की सेवा