Posted inक्रिकेट (Cricket)

सितंबर में बांग्लादेश दौरे पर जाएगी Team India, ODI-T20I दोनों में गिल कप्तान, 4 सीनियर प्लेयर्स की छुट्टी

Team India

Team India: सितंबर में भारतीय टीम (Team India) एशिया कप (Asia Cup) के लिए दुबई में रहेगी। जिसके लिए बीसीसीआई (BCCI) मैनेजमेंट ने पहले ही टीम का ऐलान कर दिया है। एशिया कप (Asia Cup) की शुरुआत 9 सितंबर को होगा और इसका फाइनल मुकाबला 28 सितंबर को खेला जाएगा। ये टूर्नामेंट भारत की मेजबानी में दुबई में खेला जाएगा। लेकिन इसी बीच अब सिंतबर में होने वाली एक सीरीज का भी ऐलान हो गया है।

रिपोर्ट आ रही है कि सितंबर में भारत बांग्लादेश (IND vs BAN) के दौरे पर रहेगी। जिसके लिए वनडे और टी20 दोनो टीमों का कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) को ही बनाया जा सकता है। साथ ही उम्मीद जताई जा रही है कि टीम के 4 सीनियर खिलाड़ियों की टीम से छुट्टी हो सकती है।

सिंतबर में बांग्लादेश दौरे पर रहेगी Team India

IND vs BAN

दरअसल टीम इंडिया (Team India) इस साल नहीं बल्कि अगले साल सितंबर में बाग्लादेश के दौरे पर रहेगी। बताते चलें कि इस साल अगस्त में भारत और बांग्लादेश को सफेद गेंद की सीरीज अगस्त में होनी थी, जिसके लिए भारत को बांग्लादेस का दौरा करना था। लेकिन अफसोस दोनो देशो के बीच बढ़े आपसी तनाव के कारण इस दौरे को टाल दिया।

बाद में रिपोर्ट्स आई की दोनो क्रिकेट बोर्ड की आपसी सहमती से इस दौरे को अगले साल तक के लिए टाल दिया गया। अब यह सीरीज अगले साल सितंबर में संपन्न होगी। हालांकि अभी तक इसके लिए तारीखों का ऐलान नहीं हुआ है लेकिन जल्द ही इस सीरीज के लिए आईसीसी द्वारा शेड्यूल का भी ऐलान हो जाएगा।

यह भी पढ़ें: Sri Lanka के खिलाफ 3 मैचों की ODI series के लिए 16 सदस्यीय टीम का हुआ ऐलान, पंजाब किंग्स और RCB के खिलाड़ियों को भी मिली जगह

गिल ही होंगे दोनो प्रारूप में भारत के कप्तान

अगले साल सितंबर में होने वाले इस सीरीज के लिए कुछ मीडिया रिपोर्ट्स का कहना है कि इसमें तब तक शुभमन गिल को ही सफेद गेंद की भी कप्तानी सौंप दी जाएगी। हालांकि इस बात की अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है लेकिन बीसीसीआई यह कदम उठा सकती है।

हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि कुछ विश्वसनीय सूत्र के अनुसार रोहित शर्मा जल्द ही वनडे से भी संन्यास ले सकते हैं और उनके बाद बीसीसीआई शुभमन गिल को ही वनडे टीम का कप्तान देख रही है। साथ ही टी20 में भी कोच गौमत गंभीर टीम के नेतृत्व की जिम्मेदारी गिल को सौंप सकते हैं। गिल ने पहले टी20 में भारत की कप्तानी की है। उन्होंने जिम्बाब्वे के खिलाफ पांच मैचो की टी20 सीरीज में 4-1  से अपने नाम किया था।

 4 सीनियर प्लेयर्स की हो सकती है छुट्टी

बांग्लादेश के खिलाफ सफेद सीरीज से पहले बीसीसीआई 4 सीनियर खिलाड़ियों की छुट्टी कर सकती है। उम्मीद जताई जा रही है अगले साल तक मौजूदा वनडे कप्तान रोहित शर्मा, दिग्गज विराट कोहली, विश्व स्तरीय ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा और मौजूद टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव की छुट्टी हो सकती है। दरअसल, रोहित शर्मा, विराट कोहली और रविंद्र जडेजा को उनके बढ़ते उम्र  के कारण टीम से बाहर किया जा सकता है जिस वह अगले साल तक संन्यास का भी ऐलान कर दें। वहीं सूर्या जब से कप्तान बने हैं उनके प्रदर्शन में गिरावट आई है। वह बल्ले से अपना कमाल दिखाने में नाकाम हुआ हैं जिस कारण उन्हें भी कोच द्वारा इस सीरीज में ड्रॉप किया जा सकता है।

IND vs BAN वनडे सीरीज के संभावित Team India

शुभमन गिल (कप्तान), श्रेयस अय्यर (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, रिंकू सिंह, रियान पराग, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह।

IND vs BAN टी20 सीरीज के संभावित Team India

शुभमन गिल (कप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर),  हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, नितीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल (उपकप्तान), शिवम दुबे, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, वरुण चक्रवर्ती, वाशिंगटन सुंदर। 

Disclaimer: बांग्लादेश दौरे के लिए यह हमारे संस्थान द्वारा बनाई गई संभावित टीम है। 

यह भी पढ़ें: आखिरकार मोहम्मद सिराज ने बताया वो असली राज, जिसके चलते बुमराह के ना होने पर करते शानदार प्रदर्शन

Meenu Singh

मेरा नाम मीनू सिंह हैं और मैं क्रिकेट की बेहद प्रतिष्ठित संस्थान स्पोर्ज़विकी...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!