Team India

Team India: इस साल भारतीय टीम का कार्यक्रम बेहद व्यस्त रहने वाला है। दरअसल 2024 में यह टीम कई सारी घरेलू व विदेशी सीरीज खेलेगी। बीसीसीआई ने अगले साल जनवरी तक की घरेलू सीरीज के शेड्यूल का भी ऐलान कर दिया। बीते दिन साउथ अफ्रीका के खिलाफ श्रृंखला का खुलासा हुआ।

वहीं इस साल टीम इंडिया (Team India) नामीबिया के साथ द्विपक्षीय सीरीज में हिस्सा लेने वाली है। सोशल मीडिया के जरिए ये खबर आई है। कब व कहां, इसका आयोजन किया जाएगा, आइए विस्तार से जान लेते हैं।

Advertisment
Advertisment

नामीबिया के साथ सीरीज खेलेगी Team India

NAM vs IND

टीम इंडिया (Team India) नवंबर में नामीबिया के साथ द्विपक्षीय सीरीज खेल सकती है। दरअसल बीसीसीआई (BCCI) इसका आयोजन नवंबर में करा सकती है। 5 नवंबर को भारत-न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज खत्म होगी। वहीं इसके बाद भारतीय टीम साउथ अफ्रीका दौरे पर जाने वाली है।

दोनों टीमें 4 मैचों की टी20 सीरीज खेलने उतरेगी। वहीं इन दोनों सीरीज के बीच गैप में भारत और नामीबिया (IND vs NAM) टी20 श्रृंखला खेलती हुई नजर आ सकती है।

यहां देखें ट्वीट:

Advertisment
Advertisment

बीसीसीआई करेगी अंतिम फैसला

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर नामीबिया क्रिकेट टीम (Namibia Cricket Team) के कप्तान ग्रहार्ड इरास्मस (Gerhard Erasmus) ने एक ट्वीट किया। इसमें उन्होंने भारत-साउथ अफ्रीका द्विपक्षीय सीरीज के शेड्यूल का रिप्लाई करते हुए लिखा, “बीसीसीआई, क्या आप इस दौरान हमारे साथ वॉर्म-अप मैच खेलना चाहेंगे”..

इसे देखने के बाद फैंस के बीच अटकलों का बाजार गर्म हो गया है। कुछ यूजर्स का कहना है कि ये दोनों टीमें पहली बार एक दूसरे के साथ सीरीज खेल सकती है। हालांकि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की ओर से फिलहाल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

रोहित शर्मा संभालेंगे टीम की कमान

टीम इंडिया (Team India) साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज से पहले नामीबिया के साथ द्विपक्षीय सीरीज खेल सकती है। यह उनके लिए वॉर्म-अप की तरह हो सकता है। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) टीम की कमान संभाल सकते हैं। व ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को उपकप्तान की भूमिका दी जा सकती है। इस सीरीज के लिए भारतीय टीम मैनेजमेंट अपने प्रमुख खिलाड़ियों को ही भेजेगी। आइए एक नजर भारत की संभावित टीम के ऊपर डाल लेते हैं।

भारत की संभावित टीम:

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत, संजू सैमसन, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह व आवेश खान।

 

यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच से पहले रोहित शर्मा का फूटा इन 4 खिलाड़ियों पर गुस्सा, अचानक टीम से निकाला बाहर, नहीं खेलेंगे वर्ल्ड कप के बचे मैच