Posted inक्रिकेट (Cricket), क्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

अलग-अलग कप्तान के साथ श्रीलंका दौरे पर जाएगी टीम इंडिया, वनडे में अय्यर, टी20 में हार्दिक कैप्टन, तो अभिषेक-पराग समेत 8 खिलाड़ियों का डेब्यू

Team India

Team India : टीम इंडिया मौजूदा समय में टी20 वर्ल्ड कप में भारत का झंडा लहराने के लिए वेस्टइंडीज और अमेरिका के दौरे पर गई हुई है. टी20 वर्ल्ड कप के बाद टीम इंडिया को जुलाई महीने में ज़िम्बाब्वे और श्रीलंका के दौरे पर जाना है. टीम इंडिया के श्रीलंका दौरे की बात करें तो इसकी शुरुआत 27 जुलाई से होने वाली है.

श्रीलंका दौरे पर टीम इंडिया को 3 वनडे और 3 टी20 मुक़ाबले खेलने है. श्रीलंका दौरे से जुड़ी आई खबरों के अनुसार इस दौरे पर टीम इंडिया दो अलग- अलग कप्तानों के साथ जा सकती है वहीं इस दौरे पर टीम इंडिया के लिए 8 खिलाड़ियों को डेब्यू करने का मौका दिया जा सकता है.

वनडे सीरीज में श्रेयस अय्यर को मिल सकती है टीम इंडिया की कप्तानी

Team India

श्रीलंका दौरे पर होने वाले 3 वनडे मुक़ाबलों की सीरीज के लिए सिलेक्शन कमेटी टीम की कप्तानी श्रेयस अय्यर को प्रदान कर सकती है. श्रेयस अय्यर को अगर सिलेक्शन कमेटी टीम इंडिया की कप्तानी करने का मौका देती है तो यह पहला मौका होगा जब श्रेयस अय्यर टीम इंडिया के लिए इंटरनेशनल लेवल पर कप्तानी करते हुए नज़र आएंगे. श्रेयस अय्यर से जुडी अपडेट यह है कि नेशनल क्रिकेट अकादमी ने उन्हें हाल ही में आईपीएल के बाद बैंगलोर में टीम इंडिया की अगली कुछ सीरीज की तैयारियों के लिए बुलाया है.

टी20 सीरीज में हार्दिक पांड्या को मिल सकती है टीम की कप्तानी

श्रीलंका दौरे पर होने वाले 3 टी20 मुक़ाबलों की सीरीज में सिलेक्शन कमेटी कप्तान के तौर पर हार्दिक पांड्या को जिम्मेदारी प्रदान कर सकते है. टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद ऐसा माना जा रहा है कि टीम इंडिया की टी20 फॉर्मेट की कप्तानी रोहित शर्मा से छिनकर हार्दिक पांड्या को प्रदान की जा सकती है. ऐसे में श्रीलंका दौरे से टीम इंडिया के नए टी20 फॉर्मेट के कप्तान पर हार्दिक पांड्या को ही जिम्मेदारी निभाने का मौका दिया जाएगा.

श्रीलंका दौरे पर इन 8 खिलाड़ियों को मिल सकता है डेब्यू का मौका

श्रीलंका दौरे पर होने वाले वनडे सीरीज में हर्षित राणा, हरप्रीत बरार, अभिषेक शर्मा, रियान पराग वहीं टी20 फॉर्मेट में नीतीश कुमार रेड्डी, वैभव अरोड़ा, रासिख़ सलाम और नेहाल वढेरा को डेब्यू करने का मौका दिया जा सकता है. इन 8 खिलाड़ियों के डेब्यू कराने की वजह से श्रीलंका दौरे के वनडे और टी20 सीरीज के लिए एक अनुभवहीन टीम का चयन किया जा सकता है.

श्रीलंका दौरे के वनडे सीरीज के लिए संभावित 15 सदस्यीय टीम स्क्वाड

साई सुदर्शन, अभिषेक शर्मा, श्रेयस अय्यर (कप्तान), रियान पराग, रिंकू सिंह, दीपक हुड्डा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज़ अहमद, हर्षित राणा, हरप्रीत बरार, आवेश खान, शिवम दुबे, प्रसिद्ध कृष्णा

श्रीलंका दौरे के टी20 सीरीज के लिए संभावित 15 सदस्यीय टीम स्क्वाड

ऋतुराज गायकवाड़, नेहाल वढेरा, संजू सैमसन, नितीश कुमार रेड्डी, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, शाहबाज़ अहमद, वाशिंगटन सुंदर, वैभव अरोड़ा, रासिख़ सलाम, टी नटराजन, खलील अहमद, वरुण चक्रावर्ती, सूर्यकुमार यादव और युजवेंद्र चहल

यह भी पढ़े : IPL 2025 से पहले नीता अंबानी ने हार्दिक पांड्या से छीनी कप्तानी, अब ये युवा खिलाड़ी होगा मुंबई इंडियंस का अगला कप्तान

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!