Team India in World Test Championship 2025-27 : टीम इंडिया (Team India) के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2025-27 का अगला चरण बेहद अहम रहने वाला है। बीसीसीआई द्वारा जारी किए गए नए कार्यक्रम के अनुसार, भारत को आने वाले समय में चार मजबूत टीमों के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ खेलनी है , जो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2025-27 का हिस्सा हैं।
इन मुकाबलों का परिणाम न सिर्फ अंक तालिका में टीम इंडिया (Team India) की स्थिति को तय करेगा बल्कि फाइनल की दौड़ में भी टीम के भविष्य का फैसला करेगा। टीम इंडिया (Team India) ने मौजूदा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2025-27 में अब तक सात टेस्ट मुकाबले खेले हैं, जिनमें चार में जीत दर्ज की है। अब अगला चरण टीम इंडिया के लिए और भी चुनौतीपूर्ण रहने वाला है।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू मैदान पर कड़ी टक्कर

14 नवंबर से भारत (Team India) और दक्षिण अफ्रीका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज़ खेली जाएगी। यह सीरीज़ भारत के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में अपनी स्थिति को मजबूत करने का सुनहरा मौका होगी। भारतीय टीम फिलहाल अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है और इस सीरीज़ के माध्यम से टॉप-2 में पहुंचने की पूरी कोशिश करेगी।
टीम इंडिया (Team India) का घरेलू रिकॉर्ड बेहद शानदार रहा है, खासकर स्पिन पिचों पर जहां कुलदीप यादव और रविंद्र जडेजा जैसे गेंदबाज विपक्षी टीमों को संघर्ष करने पर मजबूर करते हैं। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत को बल्लेबाज़ी में भी मजबूती दिखानी होगी, क्योंकि कागिसो रबाडा और केशव महाराज जैसे गेंदबाज़ चुनौती पेश करेंगे।
श्रीलंका और न्यूजीलैंड दौरे पर टीम इंडिया की अहम टेस्ट सीरीज़
साल 2026 में टीम इंडिया (Team India) दो बड़े विदेशी दौरों पर उतरेगी, जो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2025-27 का हिस्सा होंगे। अगस्त में भारत श्रीलंका का दौरा करेगा, जहां दो टेस्ट मैच खेले जाएंगे। श्रीलंका की धीमी और स्पिन-फ्रेंडली पिचों पर भारतीय स्पिनर्स कुलदीप यादव और जडेजा अहम भूमिका निभाएंगे, जबकि बल्लेबाज़ों को धैर्य के साथ बड़ी पारियां खेलनी होंगी।
इसके बाद अक्टूबर-नवंबर में भारत न्यूजीलैंड का दौरा करेगा। कीवी सरज़मीं पर दो टेस्ट मुकाबले खेले जाएंगे, जहां तेज़ और स्विंग होती पिचें भारतीय बल्लेबाज़ों की परीक्षा लेंगी। बुमराह और सिराज की अगुवाई में तेज़ गेंदबाज़ी भारत की ताकत रहेगी। ये दोनों सीरीज़ टीम इंडिया के WTC अभियान के लिए निर्णायक साबित होंगी और फाइनल की राह तय करेंगी।
फरवरी-मार्च 2027 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ निर्णायक मुकाबले
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 में टीम इंडिया (Team India) का सबसे बड़ा और निर्णायक मुकाबला फरवरी-मार्च 2027 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घर पर होगा ।यह पाँच टेस्ट मैचों की सीरीज़ होगी, जो दोनों टीमों के लिए फाइनल की रेस तय कर सकती है। पिछली बार 2023 में भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घर पर ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी, और अब घरेलू सरज़मीं पर टीम इंडिया उसे दोहराने की कोशिश करेगी। ऑस्ट्रेलिया की टीम इस समय अंक तालिका में पहले स्थान पर है और भारत के लिए यह सीरीज़ फाइनल में जगह बनाने की सबसे बड़ी परीक्षा होगी।
WTC अंक तालिका में तीसरे स्थान पर टीम इंडिया

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) की अंक तालिका में भारतीय टीम फ़िलहाल तीसरे स्थान पर है। वहीं, ऑस्ट्रेलिया 100% PCT के साथ पहले स्थान पर बनी हुई है और श्रीलंका दूसरे स्थान पर है। भारत के पास आने वाली दक्षिण अफ्रीका सीरीज़ में अपने पॉइंट्स प्रतिशत को और बढ़ाने और टॉप-2 में जगह बनाने का सुनहरा अवसर रहेगा।
ये भी पढ़ें- शुभमन गिल टेस्ट के कप्तान, तो साल 2027 वर्ल्ड कप तक ये दो खिलाड़ी संभालेंगे टीम इंडिया की ODI और T20 कमान