India vs South Africa: टीम इंडिया (Team India) ने 7 महीने बाद वनडे फॉर्मेट में वापसी की और ऑस्ट्रेलिया से टक्कर ली। दोनों टीमों के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली गई, जिसमें भारतीय टीम को 2-1 से हार का सामना करना पड़ा।
अब सभी को भारत की अगली वनडे सीरीज का इंतजार है, जो दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होनी है। चलिए आपको बताते हैं कि दोनों टीमों के बीच कब और कहां वनडे सीरीज के मुकाबले खेले जाएंगे।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 3 ODI मैचों की सीरीज में हिस्सा लेगी Team India

भारत के दौरे पर दक्षिण अफ्रीका अफ्रीका को इसी महीने आना है। इस दौरान टीम इंडिया (Team India) और दक्षिण अफ्रीका को 2 टेस्ट, 3 वनडे और 5 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेलने हैं। सबसे पहले टेस्ट मैचों की शुरुआत होगी और पहला मुकाबला 14 नवंबर से कोलकाता में खेला जाएगा। वनडे सीरीज की शुरुआत 30 नवंबर से कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेले जाने वाले मैच से होगी।
इसके बाद, वनडे सीरीज का दूसरा मैच 3 दिसंबर को रायपुर में खेला जाएगा। वहीं, सीरीज का तीसरा व आखिरी मैच 6 दिसंबर को विशाखापट्ट्नम में होगा। फिर दोनों टीमों के बीच 9 से 19 दिसंबर के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज होगी।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) का हुआ ऐलान
इसी महीने की 30 तारीख से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली जाने वाली 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) का स्क्वाड घोषित कर दिया गया है। स्क्वाड में 15 खिलाड़ियों को चुना गया है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज हारने के बावजूद कप्तानी का जिम्मा शुभमन गिल को ही सौंपा जा सकता है। गिल पर अपनी दूसरी वनडे सीरीज में टीम इंडिया को सफलता दिलाने के साथ-साथ खुद के बल्ले से भी रन बनाने का दबाव होगा।
हालांकि, इस सीरीज में उन्हें अपने डिप्टी श्रेयस अय्यर का साथ नहीं मिलेगा, जो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान इंजर्ड हो गए थे और अब मैदान से कुछ सप्ताह के लिए दूर रहेंगे। उनकी गैरमौजूदगी में विकेटकीपर केएल राहुल को टीम इंडिया (Team India) का उपकप्तान बनाया जा सकता है।
रोहित-विराट एक बार फिर से एक्शन में आ सकते हैं नजर
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खेली गई वनडे सीरीज के माध्यम से रोहित शर्मा और विराट कोहली की टीम इंडिया (Team India) में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद वापसी हुई। ये दोनों अब सिर्फ वनडे फॉर्मेट ही खेलते हैं, इसी वजह से इंग्लैंड टूर, एशिया कप और वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज का हिस्सा नहीं थे। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर दोनों का बल्ला आखिरी के मैच में चला था।
रोहित शर्मा ने शानदार पारी खेलते हुए शतक जड़ा था। वहीं, विराट कोहली ने भी अर्धशतकीय पारी खेली थी। इन दोनों ने नाबाद रहकर भारत को मैच जिताया था। आखिरी मैच के प्रदर्शन के आधार पर पूरी उम्मीद है कि इन्हें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में भी मौका मिल सकता है। घरेलू सरजमीं पर रोहित-विराट को खेलते देखने के लिए फैंस भी बेताब हैं।
इन दोनों के अलावा विकेटकीपर ऋषभ पंत के भी वापस नजर आने की उम्मीद है। पंत इंग्लैंड दौरे पर हुई इंजरी से उबर चुके हैं और हाल ही में इंडिया ए के लिए दक्षिण अफ्रीका ए के खिलाफ चार दिवसीय मैच खेलते नजर आए।
4 दुबले-पतले खिलाड़ियों को जगह मिलने की उम्मीद
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम (Team India) में 4 दुबले-पतले खिलाड़ियों को भी जगह मिलने की उम्मीद है। इन खिलाड़ियों में यशस्वी जायसवाल, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर और प्रसिद्ध कृष्णा का नाम शामिल है। ये खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज का भी हिस्सा थे। हालांकि, प्लेइंग 11 में जायसवाल को खेलने का मौका नहीं मिला था और उन्होंने पूरी सीरीज बेंच पर ही गुजारी थी।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारत (Team India) का संभावित स्क्वाड
शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल (उपकप्तान और विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह