Posted inक्रिकेट (Cricket)

4 शर्मनाक सीरीज हार, जो टीम इंडिया को हेड कोच गौतम गंभीर के कार्यकाल में मिली

4 शर्मनाक सीरीज हार, जो Team India को हेड कोच गौतम गंभीर के कार्यकाल में मिली

Team India’s 4 shameful series defeat under Gautam Gambhir: आईपीएल 2024 में जब गौतम गंभीर ने बतौर मेंटर कोलकाता नाइट राइडर्स को चैंपियन बनाया था तो कहा जा रहा था कि टीम इंडिया भी उनके हेड कोच बनते ही चैंपियन बनना सीख जाएगी और खिलाड़ियों की मानसिकता में बदलाव होगा।

हालांकि, जिन उम्मीदों के साथ गौतम गंभीर को टीम इंडिया (Team India) का हेड कोच बनाया गया था, वो अब तक पूरी नहीं हो पाई हैं और एक के बाद एक भारत को सीरीज हार मिल रही है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में भी टीम इंडिया 2 -0 से क्लीन स्वीप होने की कगार पर है।

गंभीर के कार्यकाल में भारत का खराब प्रदर्शन जारी

4 शर्मनाक सीरीज हार, जो Team India को हेड कोच गौतम गंभीर के कार्यकाल में मिली

दक्षिण अफ्रीका ने कोलकाता टेस्ट में जीत के साथ यह सुनिश्चित कर दिया था कि अब उसे टीम इंडिया (Team India) सीरीज नहीं हरा पाएगी। 1-0 की बढ़त के साथ दक्षिण अफ्रीका ने गुवाहाटी में भी जबरदस्त खेल दिखाया और उसके सीरीज 2-0 से जीतने की संभावना नजर आ रही है। आखिरी दिन भारत को जीत के लिए 549 के टारगेट का पीछा करते हुए 522 रन बनाए हैं, जबकि उसके 8 विकेट ही शेष हैं।

जिस तरह से भारतीय टीम (Team India) सीरीज में बल्लेबाजी करती नजर आई है, ऐसे में इस बात की पूरी संभावना है कि आखिरी दिन दक्षिण अफ्रीका को धमाकेदार जीत मिल जाए। ऐसे में गौतम गंभीर के कार्यकाल में भारत एक और सीरीज लगभग हार चुका है।

इसी को ध्यान में रखते हुए हम उन 4 बड़ी सीरीज हार का जिक्र करने जा रहे हैं, जो गंभीर के कार्यकाल में टीम इंडिया (Team India) को अभी तक मिल चुकी हैं।

गौतम गंभीर के कार्यकाल में Team India को इन 4 सीरीज में मिल चुकी है हार

1. श्रीलंका में वनडे सीरीज, 2024

गौतम गंभीर को पिछले साल जुलाई में श्रीलंका दौरे से ही अपने कार्यकाल की शुरुआत की थी, जहां टीम इंडिया (Team India) ने वनडे के साथ-साथ टी20 सीरीज भी खेली थी। भारत ने टी20 सीरीज 3-0 से अपने नाम की थी लेकिन तीन मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 से हार झेलनी पड़ी थी।
सीरीज का पहला मुकाबला टाई रहा था लेकिन अगले दो मैचों में श्रीलंका ने बाजी मारी थी। इस तरह 27 साल में पहली बार भारत को द्विपक्षीय वनडे सीरीज में श्रीलंका के विरुद्ध शर्मसार होना पड़ा था।

2. न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज

किसी भी टीम के लिए भारत में टेस्ट सीरीज जीतना बहुत ही मुश्किल काम होता है लेकिन न्यूजीलैंड ने पिछले साल इतिहास रचने का काम किया। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तहत खेली गई टेस्ट सीरीज में न्यूजीलैंड ने भारत को उसके ही घर में 3-0 से बुरी तरह हरा दिया।
इस तरह भारत का घर पर पिछले 12 साल से टेस्ट सीरीज ना हारने का सिलसिला भी खत्म हो गया। वहीं, न्यूजीलैंड की भारत में यह पहली टेस्ट जीत भी रही। यह हार गौतम गंभीर के कोचिंग करियर का बड़ा दाग है।

3. ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी हारना

न्यूजीलैंड से घर पर सीरीज हारने के बाद, गौतम गंभीर की कोचिंग में भारत (Team India) ने ऑस्ट्रेलिया का दौरा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए होने वाली 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए किया। टीम इंडिया ने दौरे की शुरुआत धमाकेदार जीत के साथ की और अगला मैच ड्रॉ रहा। 

ऐसा लगा कि भारत सीरीज में आगे भी अच्छा करेगा लेकिन यहां से कहानी खराब होगी। अगले 3 टेस्ट में भारत को हार झेलनी पड़ी और सीरीज ऑस्ट्रेलिया ने 3-1 से अपने नाम कर ली।

4. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज

गुवाहाटी टेस्ट अभी खत्म नहीं हुआ है लेकिन यह पक्का कहा जा सकता है कि भारत (Team India) अब यह मैच नहीं जीत सकता। इसी वजह से यह कहना गलत नहीं होगा कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया ने सीरीज गंवा दी। टेम्बा बावुमा की टीम के पास पहले ही 1-0 की बढ़त है और अगर गुवाहाटी में जीत मिली तो 2-0 से दक्षिण अफ्रीका को सीरीज में जीत मिल जाएगी। इस तरह यह चौथी शर्मनाक सीरीज हार गौतम गंभीर के कार्यकाल में होगी।

FAQs

गौतम गंभीर के कार्यकाल में भारत अब तक कितनी सीरीज हार चुका है?
गौतम गंभीर के कार्यकाल में भारत अब तक 4 सीरीज हार चुका है।
गौतम गंभीर का कार्यकाल कब तक है?
गौतम गंभीर का कार्यकाल दिसंबर, 2027 के अंत तक है।

यह भी पढ़ें: VIDEO: ODI सीरीज खेलने के लिए भारत पहुंचे विराट कोहली, चश्मे और कैप लगाकर नए लुक में आए नजर

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!