Team India’s 4 shameful series defeat under Gautam Gambhir: आईपीएल 2024 में जब गौतम गंभीर ने बतौर मेंटर कोलकाता नाइट राइडर्स को चैंपियन बनाया था तो कहा जा रहा था कि टीम इंडिया भी उनके हेड कोच बनते ही चैंपियन बनना सीख जाएगी और खिलाड़ियों की मानसिकता में बदलाव होगा।
हालांकि, जिन उम्मीदों के साथ गौतम गंभीर को टीम इंडिया (Team India) का हेड कोच बनाया गया था, वो अब तक पूरी नहीं हो पाई हैं और एक के बाद एक भारत को सीरीज हार मिल रही है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में भी टीम इंडिया 2 -0 से क्लीन स्वीप होने की कगार पर है।
गंभीर के कार्यकाल में भारत का खराब प्रदर्शन जारी

दक्षिण अफ्रीका ने कोलकाता टेस्ट में जीत के साथ यह सुनिश्चित कर दिया था कि अब उसे टीम इंडिया (Team India) सीरीज नहीं हरा पाएगी। 1-0 की बढ़त के साथ दक्षिण अफ्रीका ने गुवाहाटी में भी जबरदस्त खेल दिखाया और उसके सीरीज 2-0 से जीतने की संभावना नजर आ रही है। आखिरी दिन भारत को जीत के लिए 549 के टारगेट का पीछा करते हुए 522 रन बनाए हैं, जबकि उसके 8 विकेट ही शेष हैं।
जिस तरह से भारतीय टीम (Team India) सीरीज में बल्लेबाजी करती नजर आई है, ऐसे में इस बात की पूरी संभावना है कि आखिरी दिन दक्षिण अफ्रीका को धमाकेदार जीत मिल जाए। ऐसे में गौतम गंभीर के कार्यकाल में भारत एक और सीरीज लगभग हार चुका है।
इसी को ध्यान में रखते हुए हम उन 4 बड़ी सीरीज हार का जिक्र करने जा रहे हैं, जो गंभीर के कार्यकाल में टीम इंडिया (Team India) को अभी तक मिल चुकी हैं।
गौतम गंभीर के कार्यकाल में Team India को इन 4 सीरीज में मिल चुकी है हार
1. श्रीलंका में वनडे सीरीज, 2024
2. न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज
3. ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी हारना
न्यूजीलैंड से घर पर सीरीज हारने के बाद, गौतम गंभीर की कोचिंग में भारत (Team India) ने ऑस्ट्रेलिया का दौरा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए होने वाली 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए किया। टीम इंडिया ने दौरे की शुरुआत धमाकेदार जीत के साथ की और अगला मैच ड्रॉ रहा।
ऐसा लगा कि भारत सीरीज में आगे भी अच्छा करेगा लेकिन यहां से कहानी खराब होगी। अगले 3 टेस्ट में भारत को हार झेलनी पड़ी और सीरीज ऑस्ट्रेलिया ने 3-1 से अपने नाम कर ली।
4. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज
FAQs
गौतम गंभीर के कार्यकाल में भारत अब तक कितनी सीरीज हार चुका है?
गौतम गंभीर का कार्यकाल कब तक है?
यह भी पढ़ें: VIDEO: ODI सीरीज खेलने के लिए भारत पहुंचे विराट कोहली, चश्मे और कैप लगाकर नए लुक में आए नजर