Team India

भारतीय टीम (Team India) के हेड कोच के तौर पर राहुल द्रविड़ का कार्यकाल समाप्त हो चुका है. इस बात की पूरी सम्भावना है कि पूर्व भरतीय सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) अगले कोच बनने वाले हैं. अगर ऐसा होता तो आने वाले समय में टीम इंडिया पूरी तरह से बदली हुई नजर आएगी.

बता दें कि आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) पाकिस्तान की मेजबानी में खेली जानी और गंभीर इसके लिए टीम इंडिया के कप्तान और उपकप्तान बदल सकते हैं.

Advertisment
Advertisment

Rohit Sharma होंगे टीम इंडिया से बाहर

चैंपियंस ट्रॉफी में बदल जायेंगे टीम इंडिया के कप्तान-उपकप्तान, गौतम गंभीर इन 2 खिलाड़ियों को बनाने को तैयार 1

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने भले ही टी-20 क्रिकेट को अलविदा कह दिया है लेकिन वो फिलहाल अभी भारत के लिए वनडे और टेस्ट के कप्तान हैं. रोहित ने ये भी कहा है कि वो अभी वनडे और टेस्ट क्रिकेट में भारत को अपनी सेवाएँ देते रहेंगें. हालाँकि, गंभीर के कोच बनते ही रोहित को टीम से बाहर किया जा सकता है.

गौतम ने भारत का हेड कोच बनने से पहले ही इस बात की घोषणा कर दी है कि वे एक युवा टीम के साथ जाना चाहेंगे और अगर ऐसा होता है तो रोहित को अपनी जगह बचानी भी मुश्किल हो जायेगी और उन्हें टीम से बाहर किया जा सकता है.

बड़े फैसले लेने से पीछे नहीं हटते हैं Gautam Gambhir

अगर गौतम टीम इंडिया के हेड कोच के तौर पर अपने कार्यकाल की शुरुआत करते हैं तो वे रोहित को बाहर करने का बड़ा फैसला ले सकते हैं. गंभीर कभी भी इस तरह के फैसले लेने से पीछे नहीं हटते हैं. ऐसा हमने आईपीएल 2024 के दौरान भी देखा था.

Advertisment
Advertisment

आईपीएल 2024 में गंभीर ने सुनील नरेन से पारी की शुरुआत कराई और उनका ये फैसला सभी साबित हुआ. इसके अलावा श्रेयस अय्यर जो आईपीएल में अकसर नंबर तीन पर खेलते थे, उन्हें मिडिल ऑर्डर में धकेल दिया और युवा खिलाड़ी अंगकृष रघुवंशी को इस स्थान पर खिलाया. उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया और अब भारतीय क्रिकेट में वो ऐसा करने के लिए तैयार हैं.

ये खिलाड़ी होंगे कप्तान और उपकप्तान

गंभीर के कोच बनते ही दिग्गज हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या को टीम इंडिया का कप्तान बना सकते हैं क्योंकि उन्होंने पहले भी भारत की टी-20 क्रिकेट में कप्तानी की है और मौजूदा समय में भारत के उपकप्तान भी हैं. हार्दिक ने आईपीएल में गुजरात को चैंपियन भी बनाया थ और अगले सीजन उनकी टीम उपविजेता रही थी.

तो वहीं पूर्व भारतीय बल्लेबाज के कोच बनते ही विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल को टीम का उपकप्तान बनाया जा सकता है. राहुल कई मौकों पर भारत की कप्तानी कर चुके हैं और अच्छा प्रदर्शन किया है.

यह भी पढ़ें: अफ्रीका की हार का सबसे बड़ा विलेन निकला ये खिलाड़ी, अहम मौके पर बल्ले और गेंद दोनों से दिया टीम इंडिया का साथ