Team India's cricketer met with a terrible accident, fighting with death in the hospital

टीम इंडिया (Team India) के लिए बुरी खबर सामने आई है। टीम के होनहार विकेटकीपर खिलाड़ी का एक्सीडेंट हो गया है। यह खिलाड़ी अस्पताल में मौत से जंग लड़ रहा है। यह दूसरे भारतीय खिलाड़ी हैं, जिनका हाल ही में भयंकर सड़क दुर्घटना हो गया है। इससे पहले 2022 दिसंबर में टीम इंडिया (Team India) के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का भीषण सड़क हादसा हो गया था। हादसे के बाद से अभी तक वह क्रिकेट के मैदान से दूर हैं।

संभावना जताई जा रही है कि वह IPL 2024 के जरिए क्रिकेट के मैदान पर वापसी कर सकते हैं। एक तरफ पंत चोट से उबर कर फिर से क्रिकेट के मैदान पर वापसी करते दिखेंगे वहीं दूसरी तरफ फिर एक से एक और टीम इंडिया के खिलाड़ी का एक्सीडेंट हो गया है।

रॉबिन मिंज हुए घायल

टीम इंडिया के क्रिकेटर का हुआ भयंकर एक्सीडेंट, अस्पताल में लड़ रहा मौत से जंग 1

झारखंड के युवा क्रिकेटर रॉबिन मिंज (Robin Minz) सड़क दुर्घटना का शिकार हो गए हैं। इस सीजन IPL की निलामी से लोगों की नजर में आने वाले यह 21 साल का युवा खिलाड़ी अपनी कावासाकी सुपरबाइक से कहीं जा रहे थे तभी उनकी टक्कर दूसरी बाइक से हो गई और वह अपना नियंत्रण खो बैठे।

इस घटना में रॉबिन की बाइक पूरी तरह से डैमेज हो गया है, लेकिन राहत की बात यह रही कि मिंज तो ज्यादा चोटें नहीं आई है। मिंज के पिता ने बताया कि उसकी स्थिति गंभीर नहीं है और वह इस समय डॉक्टरों की निगरानी में हैं।  मिंज को दाएं घुटने में हल्की चोटें आई।

गुजरात टाइटंस ने मिंज को 3.60 में खरीदा

इस सीजन IPL की निलामी में गुजरात टाइटंस ने भारी भरकम बोली लगाकर झारखंड के इस होनहार बल्लेबाज रॉबिन मिंज (Robin Minz) को 3.60 करोड़ रुपये में खरीदा था। मिंज को भी इतना भारी भरकम बोली लगने का अनुमान नहीं था। मिंज आसानी से लंबे-लंबे धक्के लगाने में माहिर हैं।

वह KKR के लिए नेट्स पर बॉलिंग भी कर चुके हैं। इसी दौरान CSK  के कप्तान धोनी से मिंज की मुलाकात हुई थी तब धोनी ने मिंज से वादा किया था कि अगर कोई टीम बोली नहीं लगाएगी तो CSK पहली बोली लगाकर खरीद लेगा।

पिता करते हैं गार्ड की नौकरी

आदिवासी परिवार से आने वाले रॉबिन मिंज (Robin Minz)  के पिता रांची एयरपोर्ट पर गार्ड की नौकरी करते हैं। वह पूर्व में भारतीय आर्मी में भी रह चुके हैं। हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट खेलने  रांची पहुंचे GT के कप्तान शुभमन गिल ने मिंज के पिता के एयर पोर्ट पर ही मुलाकात की थी।

यह भी पढ़ेंः चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से इन 15 खिलाड़ियों ने किया किनारा, अब BCCI ने B टीम पाकिस्तान भेजने का किया ऐलान, ईशान होंगे कप्तान