Team India's dreaded player has become a burden on his IPL team, at the age of 24 he is about to retire

Team India: भारतीय क्रिकेट टीम के सभी खिलाड़ी इन दिनों आईपीएल खेल रहे हैं और अपने दमदार प्रदर्शन से टीम को जीत दिला रहे हैं। चाहे वह शुभमन गिल (Shubman Gill) हो या संजू सैमसन (Sanju Samson)। लेकिन वहीं टीम इंडिया (Team India) का एक खिलाड़ी ऐसा भी, जिसमें काबिलियत वर्ल्ड क्रिकेट के सबसे बेहतरीन खिलाड़ियों जैसी है।

मगर अभी वह अपनी ही आईपीएल टीम पर बोझ बन गया है और इसके चलते उसे भरी जवानी में क्रिकेट को अलविदा कहना पड़ सकता है। आइए जानते हैं कि आखिर टीम इंडिया (Team India) का वह कौनसा खिलाड़ी है, जो अपनी आईपीएल टीम पर बोझ बन चुका है।

Advertisment
Advertisment

Team India का यह खिलाड़ी बन चुका है अपनी आईपीएल टीम पर बोझ!

Team India's dreaded player has become a burden on his IPL team, at the age of 24 he is about to retire

दरअसल, हम टीम इंडिया (Team India) के जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि स्पीड के सौदागर उमरान मलिक (Umran Malik) हैं, जोकि आईपीएल 2016 की विजेता सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) टीम का हिस्सा हैं। उमरान ने सनराइजर्स हैदराबाद को साल 2021 में ज्वाइन किया था और वह तब से ही इस टीम का हिस्सा हैं। लेकिन अभी तक उन्होंने अपनी टीम के लिए कुछ ख़ास नहीं किया है। यही वजह से कि एसआरएच की मैनेजमेंट उन्हें काफी कम मौके दे रही है।

उमरान मलिक बन गए हैं अपनी टीम पर बोझ!

मालूम हो कि उमरान मलिक ने बीते सीजन से सनराइजर्स हैदराबाद के लिए कुछ भी ख़ास नहीं किया है, जिस वजह से टीम की परेशानी काफी ज्यादा बढ़ गई है। उमरान के लिए साल 2022 सीजन बेहद ही शानदार रहा था, जहां वह अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे थे। वहीं ओवरऑल टॉप विकेट टेकर्स में उनका नाम चौथे स्थान पर था।

लेकिन बीते सीजन उन्होंने 8 मैचों में सिर्फ 5 विकेट लिए थे और उस दौरान उन्होंने 10.85 की इकॉनमी से रन ख़र्चे थे। अपने उसी खराब लय को बरकरार रखते हुए उन्होंने आईपीएल 2024 (IPL 2024) के अपने पहले मुकाबले में 1 ओवर की गेंदबाजी में 15 रन दिए हैं, जिसमें उनके हाथ एक भी विकेट नहीं आया है।

Advertisment
Advertisment

उमरान का आईपीएल रिकॉर्ड

24 वर्षीय उमरान मलिक ने अब तक 26 आईपीएल मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 29 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया है। इस दौरान उनका बेस्ट बोलिंग फिगर 25 रन देकर 5 विकेट रहा है। उनके करियर का बेस्ट आईपीएल सीजन 2022 था, जहां उन्होंने 14 मैचों में 22 विकेट लिए थे। इसके अलावा आईपीएल 2021 में उनके नाम 2 और आईपीएल 2023 में 8 विकेट दर्ज हैं। ऐसे में अगर वह अपने प्रदर्शन में सुधार नहीं लाते हैं। तो शायद ही आईपीएल 2025 में कोई टीम उन्हें खरीदेगी।

यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप से पहले रोहित शर्मा के लिए बुरी खबर, IPL 2024 में 3 भारतीय खिलाड़ी बुरी तरह चोटिल, चलना भी हुआ मुश्किल