Rohit Sharma

Rohit Sharma: टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा इस समय श्रीलंका दौरे पर गए हुए हैं। यह टीम मेजबान टीम के साथ तीन वनडे मैचों की सीरीज खेल रही है। पहला मुकाबला टाई रहा था। अब दोनों टीमें 4 अगस्त को दूसरे वनडे मुकाबले में एक दूसरे के खिलाफ खेलने उतरेगी।

बता दें कि इस मैच से पूर्व भारतीय फैंस के लिए बुरी खबर सामने आ रही है। रोहित (Rohit Sharma) आने वाली सीरीज से बाहर हो गए हैं। आइए विस्तार से जान लेते हैं आखिर वो कौन सी श्रृंखला है, जिसमें हिटमैन टीम का हिस्सा नहीं होने वाले हैं।

Rohit Sharma नहीं खेलेंगे आगामी सीरीज

Rohit Sharma

इस साल भारतीय टीम का कार्यक्रम बेहद व्यस्त रहने वाला है। दरअसल श्रीलंका दौरा खत्म होने के बाद भारत बांग्लादेश की मेजबानी करने वाला है। इन दोनों टीमों के बीच दो टेस्ट व तीन टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को आगामी श्रृंखला से आराम दिया जा सकता है। दरअसल ये 37 वर्षीय खिलाड़ी पिछले कुछ समय से लगातार क्रिकेट खेल रहे हैं।

रोहित सबसे पहले इस साल की शुरुआत में अफगानिस्तान के खिलाफ तीन टी20 मैचों की सीरीज में दिखाई दिए थे। वहीं इसके तुरंत बाद वह इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलते हुए नजर आए थे। ये श्रृंखला समाप्त होते ही आईपीएल शुरु हो गया। वहीं जैसे ही ये लीग खत्म हुआ, अमेरिका और वेस्टइंडीज में आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 का आगाज हो गया। ऐसे में रोहित शर्मा का वर्कलोड काफी अधिक है।

आने वाले मुकाबले रहेंगे बेहद महत्वपूर्ण

टीम इंडिया साल के आखिर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के चहत पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने जाएगी। वहीं अगले साल आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन किया जाएगा। इतना ही नहीं, साल 2025 में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल भी खेला जाएगा।

ऐसे में टीम मैनेजमेंट चाहेगी कि भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) आगामी महत्वपूर्ण मैचों से पहले पूरी तरह से फिट रहे। बता दें कि वह वर्तमान में वनडे और टेस्ट सीरीज के परमानेंट कैप्टन हैं। टी20 फॉर्मैट को वह अलविदा कह चुके हैं। उनके स्थान पर सूर्यकुमार यादव को ये जिम्मेदारी सौंपी गई।

 

यह भी पढ़ें: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5-5 टेस्ट मैचों के लिए टीम इंडिया घोषित! रोहित कप्तान, हार्दिक-पुजारा और ईशान की वापसी