सेमीफाइनल मुकाबले के लिए टीम इंडिया की अंतिम-11 का ऐलान, सिर्फ एक पेसर को मौका, अन्य सभी स्पिनर शामिल 1

चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट (Champions Trophy 2025) के पहले दो मुकाबले में बांग्लादेश और पाकिस्तान को हराने के बाद टीम इंडिया (Team India) ने कल यानी 2 मार्च को न्यूजीलैंड को भी हरा दिया है। इसके साथ ही टीम इंडिया(Team India) सेमीफाइल में पहुंच चुकी है। सेमीफाइनल मुकाबले में टीम इंडिया (Team India) का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के साथ होगा। लेकिन ऐसी संभावना जताई जा रही है कि सेमीफाइनल मुकाबले के लिए टीम इंडिया (Team India)में बड़े बदलाव किए जा सकते हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो टीम में स्पिनर गेंदबाजों को जगह मिल सकती है। वहीं सिर्फ एक तेज गेंदबाज ही टीम इंडिया में नज़र आ सकते हैं।

चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया (Team India) का सेमीफाइनल मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के साथ 4 मार्च को खेला जाना है। इसके लिए टीम (Team India) ने तैयारियां कर ली है। न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए मुकाबले में टीम इंडिया (Team India) में बड़े बदलाव देखने को मिले थे।

ऐसे में सेमीफाइनल मुकाबले को जीकने के लिए टीम इंडिया (Team India) की प्लेइंग 11 में कुछ युवा खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है। दरअसल न्यूजीलैंड के खिलाफ प्लेइंग 11 में मैनेजमेंट ने हर्षित राणा की जगह पर वरुण चक्रवर्ती को शामिल किया। ऐसे में ये संभावना है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले मुकाबले में टीम इंडिया 4 स्पिनर्स के साथ मैदान में उतरे।

एक बार फिर रोहित शर्मा संभालेंगे

सेमीफाइनल मुकाबले के लिए टीम इंडिया की अंतिम-11 का ऐलान, सिर्फ एक पेसर को मौका, अन्य सभी स्पिनर शामिल 2

सेमीफाइनल मुकाबले में भी टीम इंडिया (Team India) की कमान रोहित शर्मा ही संभालते दिखेंगे। ओपनिंग करने गिल और रोहित आ सकते हैं। वहीं तीसरे नंबर पर विराट कोहली बल्लेबाजी करने आ सकते हैं। वहीं चौथे नंबर पर श्रेयस अय्यर बल्लेबाज करते दिख सकते हैं। श्रेयस अय्यर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए मुकाबले में 79 रन की शानदार पारी खेली थी। वहीं पांचवे नंबर अक्षर पटेल बल्लेबाजी करने आ सकते हैं। उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ 61 गेंदों में 42 रन जड़े थे। अक्षर पटेल के बाद छठे नंबर पर केएल राहुल बल्लेबाजी करते दिख सकते हैं। उन्होंने पिछले मुकाबले में 23 रन बनाए थे।

4 स्पिनर्स के साथ उतर सकती टीम

सेमीफाइनल में भारतीय टीम 4 स्पिनर्स के साथ ही मैदान में उतर सकती है। रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव के अलावा वरुण चक्रवर्ती भी अंतिम 11 का हिस्‍सा हो सकते हैं। वरुण चक्रवर्ती ने न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए मुकाबले में शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने 10 ओवरों में 42 रन देकर 5 विकेट चटकाए थे। वरुण इस मुकाबले में टीम के लिए बेहद फायदेमंद साबित हुए थे। ऐसे में उनकी टीम में जगह लगभग पक्की मानी जा रही है।

IND VS AUS Semifinal: भारत की संभावित प्लेइंग 11

रोहित शर्मा, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, मोहम्मद शमी, वॉशिंगटन सुंदर, विराट कोहली

यह भी पढ़े: अर्जुन-पृथ्वी-ईशान ने एक साथ छोड़ा भारत, तीनों पहुंचे अलग देश, अब वहीँ से खेलेंगे क्रिकेट