Posted inक्रिकेट (Cricket)

टीम इंडिया के साल 2025 के फुल शेड्यूल का ऐलान, जानें कब-कहाँ और किस टीम से भिड़ेगी रोहित-गिल की सेना

Team India
Team India

टीम इंडिया (Team India) इस वक्त इंग्लैंड के दौरे पर है और इस दौरे पर भारतीय टीम 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने के लिए गई है। सीरीज में भारतीय टीम 2-1 से पीछे चल रही है और सीरीज का निर्णायक मुकाबला 31 जुलाई से 4 अगस्त के बीच ओवल के मैदान में खेला जाएगा। इस सीरीज के बाद भी भारतीय टीम को कई बड़ी शृंखलाओं में हिस्सा लेना है।

आज के इस लेख में हम आपको बताएंगे कि, साल 2025 में आगे टीम इंडिया (Team India) को किन बड़े टूर्नामेंट में हिस्सा लेना है और इसके साथ ही किन टीमों के खिलाफ भारतीय टीम द्विपक्षीय सीरीज में हिस्सा लेते हुए दिखाई देगी।

Team India का 2025 का पूरा शेड्यूल

Team India's full schedule for the year 2025 announced, know when, where and which team Rohit-Gill's army will clash with
Team India’s full schedule for the year 2025 announced, know when, where and which team Rohit-Gill’s army will clash with

सितंबर में एशिया कप में हिस्सा लेगी Team India

सितंबर के महीने में एशिया कप जैसे महत्वपूर्ण टूर्नामेंट को आयोजित किया जा रहा है और हाल ही में इसके शेड्यूल को भी जारी कर दिया गया है। इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया (Team India) भी हिस्सा लेते हुए दिखाई देगी। टीम इंडिया (Team India) इस टूर्नामेंट के ग्रुप स्टेज में कुल 3 मुकाबले खेलेगी और ये मुकाबले यूएई, पाकिस्तान और ओमान की टीमों के बीच होगा।

एशिया कप में भारत का शेड्यूल

  • 10 सितंबर, भारत बनाम यूएई
  • 14 सितंबर, भारत बनाम पाकिस्तान
  • 19 सितंबर, भारत बनाम ओमान

इसे भी पढ़ें – IPL में छा गया था, फिर हो गया गुमनाम, रोहित शर्मा की वजह से खत्म हो गया 157 Kmph बॉलर का करियर

अक्टूबर में वेस्टइंडीज के साथ टेस्ट सीरीज खेलेगी Team India

अक्टूबर के महीने में वेस्टइंडीज की टीम 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने के लिए भारतीय दौरे पर आएगी और इस दौरे पर भारतीय टीम 2 मैचों की सीरीज शुभमन गिल की कप्तानी में खेलेगी। अभी तक इस सीरीज के लिए स्क्वाड का ऐलान नहीं किया गया है।

  • पहला टेस्ट मैच – 2 अक्टूबर से 6 अक्टूबर, नरेंद्र मोदी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम अहमदाबाद 
  • दूसरा टेस्ट मैच – 10 अक्टूबर से से 14 अक्टूबर, अरुण जेटली अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, दिल्ली 

अक्टूबर-नवंबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ओडीआई-टी20आई सीरीज खेलेगी टीम इंडिया

अक्टूबर-नवंबर के महीने में भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जाएगी और इस दौरे पर भारतीय टीम को 3 ओडीआई और 5 टी20 आई मैचों की सीरीज खेलनी है। ऐसी संभावना है कि, ओडीआई की कप्तानी बेहतरीन खिलाड़ी रोहित शर्मा ही करते हुए दिखाई देंगे। वहीं टी20 में सूर्या यह जिम्मेदारी निभाते हुए दिखाई देंगे।

एकदिवसीय श्रृंखला:

  • पहला एकदिवसीय मैच – 19 अक्टूबर, पर्थ
  • दूसरा एकदिवसीय मैच – 23 अक्टूबर, एडिलेड ओवल
  • तीसरा एकदिवसीय मैच – 25 अक्टूबर, सिडनी

टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला:

  • पहला टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच – 29 अक्टूबर, कैनबरा
  • दूसरा टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच – 31 अक्टूबर, मेलबर्न
  • तीसरा टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच – 2 नवंबर, होबार्ट
  • चौथा टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच – 6 नवंबर, गोल्ड कोस्ट
  • पाँचवाँ टी20 मैच – 8 नवंबर, ब्रिस्बेन

नवंबर-दिसंबर में दक्षिण अफ्रीका के तीनों फॉर्मेट की सीरीज खेलेगी Team India

नवंबर-दिसंबर के दरमियान टीम इंडिया (Team India) को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपने ही घर में तीनों ही प्रारूपों की सीरीज खेलनी है। इस सीरीज के लिए भी शेड्यूल जारी कर दिया गया है।

टेस्ट सीरीज 

  • पहला टेस्ट मैच – 14-18 नवंबर, कोलकाता
  • दूसरा टेस्ट मैच – 22-26 नवंबर, गुवाहाटी

एकदिवसीय मैच

  • पहला एकदिवसीय मैच – 30 नवंबर, रांची
  • दूसरा एकदिवसीय मैच – 3 दिसंबर, रायपुर
  • तीसरा एकदिवसीय मैच – 6 दिसंबर, विशाखापत्तनम

टी20 अंतरराष्ट्रीय

  • पहला टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच – 9 दिसंबर, कटक
  • दूसरा टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच – 11 दिसंबर, चंडीगढ़
  • तीसरा टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच – 14 दिसंबर, धर्मशाला
  • चौथा टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच – 17 दिसंबर, लखनऊ
  • पाँचवाँ टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच – 19 दिसंबर, अहमदाबाद

इसे भी पढ़ें – 2 बार का ऑरेंज कैप विनर ड्रॉप, तो 2 बार के पर्पल कैप विनर की वापसी, रोहित की कप्तानी में इन 16 खिलाड़ियों को अफ्रीका ODI सीरीज में मौका

Adarsh Kumar Tiwari

कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई करते-करते दिमाग हैंग सा हो गया था और उसके बाद राहत मिली...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!