टीम इंडिया (Team India) को साल 2024 के शुरुआत में इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है और यह सीरीज टीम इंडिया के लिए कई मायनों में महत्वपूर्ण है क्योंकि इस सीरीज के माध्यम से ‘वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप’ में टीम इंडिया के भावीसी का निर्धारण होगा। अगर टीम इंडिया इस सीरीज को अपने नाम करने में सफल होती है तो टीम आसानी के साथ वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप की रेस में बनी रहेगी और हार के साथ ही टीम के सभी अरमान बह जाएंगे।
बीसीसीआई (BCCI) की मैनेजमेंट जल्द ही इस सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर सकती है और इसके साथ ही टीम इंडिया के लिए सपोर्ट स्टाफ का भी ऐलान किया जाएगा। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि, बीसीसीआई की मैनेजमेंट इस सीरीज के लिए किन किन खिलाड़ियों का चयन करती है।
इंग्लैंड सीरीज के कुछ दिन पहले ही टीम इंडिया (Team India) से जुड़ी हुई एक बड़ी खबर सामने आई है और इस खबर के अनुसार, सीरीज के लिए बीसीसीआई की मैनेजमेंट ने नए कोच का ऐलान किया है।
अमोल मजूमदार बने टीम इंडिया के नए कोच

बीसीसीआई की मैनेजमेंट ने अपने समय के दिग्गज खिलाड़ी रहे अमोल मजूमदार (Amol Majumdar) को भारतीय राष्ट्रीय महिला क्रिकेट टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया है। अमोल मजूमदार को बीसीसीआई ने 25 अक्टूबर 2023 को टीम इंडिया (Team India) का कोच नियुक्त किया था और अब वो इंग्लैंड के खिलाफ खेली जाने वाली सीरीज के साथ अपने प्रोफेशनल कोचिंग करियर की शुरुआत करेंगे।
बीसीसीआई के द्वारा नई जिम्मेदारी मिलने के बाद मजूमदार ने मीडिया से वार्तालाप के दौरान कहा था कि,
” भारतीय महिला क्रिकेट टीम के साथ बतौर मुख्य कोच जुड़कर मैं बहुत ही गौरवान्वित महसूस कर रहा हूँ। मैं टीम के साथ जुड़कर टीम को हमेशा आगे ले जाने के लिए लगातार कोशिश करूंगा, मैं आगामी आईसीसी इवेंट में टीम इंडिया को जिताने के लिए भरपूर कोशिश करूंगा।”
🚨 NEWS 🚨
Mr Amol Muzumdar Appointed as Head Coach – Team India (Senior Women).
Details 🔽https://t.co/6y0TiQ2prF
— BCCI Women (@BCCIWomen) October 25, 2023
बीसीसीआई ने की अमोल मजूमदार की तारीफ
अमोल मजूमदार (Amol Majumdar) को महिला क्रिकेट टीम का मुख्य कोच नियुक्त किये जाने के बाद बीसीसीआई के अध्यक्ष रोजर बिन्नी और सचिव जयशाह ने खुले दिल से तारीफ की। बीसीसीआई के इन दोनों ही आलाधिकारियों ने कहा कि, हमें पूरी आशा है कि, अमोल मजूमदार टीम इंडिया (Team India) को सही राह में ले जाने की कोशिश करेंगे और उनके कार्यकाल में टीम लगातार अच्छा प्रदर्शन करेगी।
इसे भी पढ़ें – सूर्या कप्तान, तो पृथ्वी सरफराज समेत 5 युवा खिलाड़ियों को बड़ा मौका, अफगानिस्तान टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया घोषित!