Jay Shah: टी20 विश्व कप के बाद टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) का कार्यकाल खत्म हो गया था, इसके बाद टीम इंडिया के हेड कोच (Head Coach) के रूप में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह (Jay Shah) ने टीम इंडिया के पूर्व ओपनर बल्लेबाज और इंडियन प्रीमियर लीग में कोलकाता नाइट राइडर्स के मेंटोर गौतम गंभीर को टीम इंडिया का हेड कोच नियुक्त किया गया है।
Jay Shah ने सौंपी इन दिग्गजों की कमान
बीसीसीआई सचिव जय शाह ने रोहित शर्मा के टी20 की कप्तानी छोड़ने के बाद सूर्यकुमार यादव को टी20 टीम की कप्तानी सौंप दी है। इसके साथ ही टीम इंडिया के वनडे टीम और टी20 टीम के उपकप्तान के रूप में इंडियन प्रीमियर लीग में गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल को सौंप दी है। जबकि हार्दिक पांड्या से टी20 की उपकप्तान की भूमिका से हटा दिया गया है।
इनको मिली गेंदबाजी और बल्लेबाजी कोच की जिम्मेदारी
भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच की जिम्मेदारी पूर्व बाएं हाथ के बल्लेबाज गौतम गंभीर को सौंपी गई है। जबकि टीम इंडिया के सहायक कोच के रूप में कोलकाता नाइट राइडर्स के सहायक कोच अभिषेक नायर को टीम इंडिया का सहायक कोच नियुक्त किया जा सकता है, जबकि भारतीय टीम के गेंदबाजी के रूप में साउथ अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज मोर्नी मोर्केल को मौका मिल सकता है। जबकि टीम इंडिया के फील्डिंग कोच के रूप में टी दिलीप को बनाया जा सकता है।
श्रीलंका दौरे पर टीम के साथ जुड़ सकते हैं खिलाड़ी
टीम इंडिया के सारे कोचिंग स्टाफ जिसमें हेड कोच गौतम गंभीर, सहायक कोच अभिषेक नायर, गेंदबाजी कोच मोर्नी मोर्केल और फील्डिंग कोच के रूप में टी दिलीप श्रीलंका दौरे पर टीम इंडिया के साथ जुड़ सकते हैं। श्रीलंका दौरे की शुरुआत 27 जुलाई को टी20 सीरीज के साथ होगी। टी20 सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी सूर्यकुमार यादव करेंगे। इसके बाद वनडे सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी रोहित शर्मा करेंगे।
टी20 सीरीज का पहला मैच 27 जुलाई, दूसरा मैच 28 जुलाई और तीसरा मैच 30 जुलाई को खेला जाएगा। जबकि वनडे सीरीज का पहला मैच 2 अगस्त, दूसरा चार अगस्त और आखिरी मैच 7 अगस्त को खेला जाएगा।