Posted inक्रिकेट (Cricket)

IPL 2025 खत्म होते ही टीम इंडिया के नए शेड्यूल का ऐलान, इस साल इतने मैच खेलेगा भारत

Team India
Team India

IPL2025 समाप्त हो चुका है और अब टीम इंडिया (Team India) के सभी समर्थकों को इंटरनेशनल क्रिकेट का बेसब्री के साथ इंतजार है। आईपीएल के दौरान भारतीय टीम इंटरनेशनल क्रिकेट में हिस्सा नहीं लेती है और इस दौरान सभी खिलाड़ी आईपीएल में ही खेलते हुए दिखाई देते हैं।

आने वाले दिनों में टीम इंडिया (Team India) का शेड्यूल बेहद ही व्यस्त रहने वाला है और भारतीय टीम कई बड़ी शृंखलाओं में हिस्सा लेते हुए दिखाई देगी। इसके साथ ही भारतीय टीम को एक बड़े टूर्नामेंट में भी हिस्सा लेना है और सभी समर्थक अब इस शेड्यूल के बारे में जानना चाहते हैं।

साल 2025 में Team India का शेड्यूल

Team India's new schedule announced as soon as IPL 2025 ends, India will play this many matches this year
Team India’s new schedule announced as soon as IPL 2025 ends, India will play this many matches this year

इंग्लैंड के दौरे पर 5 टेस्ट मैच खेलेगी Team India

टीम इंडिया को 20 जून से इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है और इस सीरीज के लिए बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा इस सीरीज के लिए शुभमन गिल की कप्तानी में 18 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। मैनेजमेंट के द्वारा ऋषभ पंत को इस सीरीज के लिए उपकप्तान बनाया गया है। ये सभी मुकाबले भारतीय समय के अनुसार दोपहर 3:30 से खेले जाएंगे।

इसे भी पढ़ें – 4,4,4,4,4,6…., IPL खत्म होने के बाद भी नहीं छूटा सूर्यकुमार यादव का रंग, 185.19 के स्ट्राइक रेट से ठोका तूफानी अर्धशतक

भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए शेड्यूल 

पहला टेस्ट – 20 से 24 जून, हेडिंग्ले

दूसरा टेस्ट – 2 से 6 जुलाई, एजबेस्टन

तीसरा टेस्ट – 10 से 14 जुलाई, लॉर्ड्स

चौथा टेस्ट – 23 से 27 जुलाई, ओल्ड ट्रैफर्ड

पांचवां टेस्ट – 31 जुलाई से 4 अगस्त, लंदन

बांग्लादेश के दौरे पर ODI-T20I सीरीज खेलेगी टीम इंडिया

अगस्त के महीने में भारतीय टीम को बांग्लादेश के दौरे पर जाना है और इस दौरे पर भारतीय टीम को 3 ओडीआई और 3 टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है। अभी तक इस सीरीज के लिए स्क्वाड का ऐलान नहीं किया गया है।

ODI सीरीज:

पहला वनडे – 17 अगस्त, मीरपुर
दूसरा वनडे – 20 अगस्त, मीरपुर
तीसरा वनडे – 23 अगस्त, चटगाँव

T20I सीरीज:

पहला T20I – 26 अगस्त, चटगाँव
दूसरा T20I – 29 अगस्त, मीरपुर
तीसरा T20I – 31 अगस्त, मीरपुर

अक्टूबर में वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी Team India

अक्टूबर के महीने में भारतीय टीम को अपने घर में वेस्टइंडीज की टीम के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में हिस्सा लेना है। इस सीरीज के लिए अभी तक स्क्वाड का ऐलान नहीं किया गया है।

पहला टेस्ट – 2 से 6 अक्टूबर, नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद
दूसरा टेस्ट – 10 से 14 अक्टूबर, ईडन गार्डन, कोलकाता

अक्टूबर-नवंबर में होगा Team India का ऑस्ट्रेलिया दौरा

अक्टूबर-नवंबर के महीने में टीम इंडिया (Team India) को ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर जाना है। इस दौरे पर भारतीय टीम को 3 ओडीआई और 5 टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है। इस सीरीज के लिए अभी तक टीमों का ऐलान नहीं किया गया है।

वनडे सीरीज:

पहला वनडे – 19 अक्टूबर, पर्थ

दूसरा वनडे – 23 अक्टूबर, एडिलेड ओवल

तीसरा वनडे – 25 अक्टूबर, सिडनी

T20I सीरीज:

पहला T20I – 29 अक्टूबर, कैनबरा

दूसरा T20I – 31 अक्टूबर, मेलबर्न

तीसरा T20I – 2 नवंबर, होबार्ट

चौथा T20I – 6 नवंबर, गोल्ड कोस्ट

पांचवां T20 – 8 नवंबर, ब्रिस्बेन

नवंबर-दिसंबर में दक्षिण अफ्रीका से तीनों प्रारूपों की शृंखला खेलेगी Team India

नवंबर-दिसंबर के महीने में टीम इंडिया (Team India) को अपने घर में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीनों ही प्रारूपों की शृंखला खेलनी है। इन तीनों ही शृंखलाओं के लिए मैनेजमेंट के द्वारा अक्टूबर महीने में स्क्वाड का ऐलान किया जा सकता है।

टेस्ट

पहला टेस्ट – 14 – 18 नवंबर, नई दिल्ली

दूसरा टेस्ट – 22 – 26 नवंबर, गुवाहाटी

वनडे

पहला वनडे – 30 नवंबर, रांची

दूसरा वनडे – 3 दिसंबर, रायपुर

तीसरा वनडे – 6 दिसंबर, विजाग

T20I

पहला T20I – 9 दिसंबर, कटक

दूसरा T20I – 11 दिसंबर, न्यू चंडीगढ़

तीसरा T20I – 14 दिसंबर, धर्मशाला

चौथा T20I – 17 दिसंबर, लखनऊ

पांचवां T20I – 19 दिसंबर, अहमदाबाद

इसे भी पढ़ें – विंडीज़ के खिलाफ 5 T20I के लिए टीम का ऐलान, 33 वर्षीय खिलाड़ी कप्तान, तो 30 वर्षीय स्टार प्लेयर बना उपकप्तान

Adarsh Kumar Tiwari

कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई करते-करते दिमाग हैंग सा हो गया था और उसके बाद राहत मिली...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!