Team India

Team India: भारतीय टीम आने वाले कुछ महीनों में कई सारी द्विपक्षीय सीरीज में हिस्सा लेने वाली है। आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 समाप्त होने के बाद वह जिम्बाब्वे दौरे पर जाएगी। दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी। वहीं महीने के आखिर में टीम इंडिया (Team India) श्रीलंका दौरे के लिए रवाना होगी।

भारत और श्रीलंका तीन वनडे और तीन टी20 मैचों की श्रृंखला खेलने वाली है। इसके लिए भारत के 15 सदस्यीय संभावित स्क्वॉड का खुलासा कर दिया गया है। आइए एक नजर डालें और देखें किन खिलाड़ियों को इसमें मौका दिया गया है, व किसे बाहर का रास्ता दिखाया गया है।

Advertisment
Advertisment

रोहित शर्मा करेंगे वनडे टीम की अगुवाई

Rohit Sharma

श्रीलंका के खिलाफ टीम इंडिया (Team India) 2 अगस्त से तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलने के लिए उतरेगी। सीरीज का दूसरा मैच 4 अगस्त व तीसरा 7 अगस्त को खेला जाएगा। बता दें कि इस श्रृंखला के लिए टीम मैनेजमेंट रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के हाथों में टीम की कमान सौंप सकती है।

इसके अलावा स्क्वॉड में अधिकतर वही खिलाड़ी मौजूद होंगे, जो टी20 विश्व कप 2024 खेलने गए हुए थे। इस सीरीज से चोटिल तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की वापसी होती हुई नजर आ सकती है।

टी20 सीरीज का ऐसा रहने वाला है स्क्वॉड

2026 टी20 विश्व कप से पहले बीसीसीआई युवाओं की एक फौज खड़ी करने जा रही है। उन्होंने इसकी तैयारी अभी से ही शुरु कर दी है। यही वजह है कि जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 सीरीज में उन्होंने शुभमन गिल के हाथों में कप्तानी सौंपी है।

Advertisment
Advertisment

इसके अलावा आईपीएल 2024 में शानदार प्रदर्शन करने वाले अभिषेक शर्मा, रियान पराग जैसे प्लेयर्स को टीम में मौका दिया है। ऐसे में श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में भी वही स्क्वॉड रहने वाला है। आइए एक नजर दोनों फॉर्मैट में भारत की संभावित टीम के ऊपर डाल लेते हैं।

यहां देखें ट्वीट:

श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में भारत का संभावित स्क्वॉड:

रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, रविन्द्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।

श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में भारत का संभावित स्क्वॉड:

शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, अभिषेक शर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिवम दुबे, रियान पराग, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, आवेश खान, खलील अहमद, मुकेश कुमार व तुषार देशपांडे।

 

यह भी पढ़ें: MI-KKR और DC के 3 युवा खिलाड़ियों का ऐतिहासिक कदम, भारत छोड़ने का किया फैसला, अब दुश्मन देश से खेलेंगे क्रिकेट