Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई में टी20 विश्व कप (T20 World Cup) के लिए अमेरिका पहुंच गई है। विश्व कप की शुरुआत एक जून से मेजबान अमेरिका और कनाडा के बीच मुकाबले से होगा। टीम इंडिया अपना पहला मुकाबला आयरलैंड (Ireland) के खिलाफ पांच जून को खेलेगी।
इस मुकाबले को लेकर पिछले कई दिनों से टीम इंडिया अपने ओपनिंग पेयर को लेकर पशोपेस में थी कि विश्व कप में विराट कोहली (Virat Kohli) से ओपनिंग
कराई जाय या रोहित शर्मा के साथ बाएं हाथ के बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल (Yashasvi Jaiswal) को बतौर ओपनर टीम में जगह दी जाए। हालांकि, टीम इंडिया ने इस हल खोज लिया है।
Rohit Sharma के साथ पारी की शुरुआत करेंगे Yashasvi Jaiswal
Virat Kohli and Yashasvi Jaiswal
यशस्वी जयसवाल इंडियन प्रीमियर लीग के 17 वें सीजन में फॉर्म से जूझते रहे हैं। राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलने वाले ने बल्ले से इस सीजन अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके हैं। आईपीएल में उनके बल्ले से सिर्फ एक शतकीय पारी निकली है।
यशस्वी जयसवाल ने 15 मैचों में 31 से अधिक की औसत से 435 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 104 रन नाबाद रहा है। ऐसे में उनकी इस शतकीय पारी को अलग रख दिया जाए तो उनके बल्ले से इस सीजन में सिर्फ एक फिफ्टी आई है।
जबकि विराट कोहली ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए ओपनिंग करते हुए 741 रन बनाए। इस दौरान उनका बल्लेबाजी औसत 61.75 का रहा है और स्ट्राइक रेट 155 के आसपास रहा है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे थे कि कोहली और रोहित पारी की शुरुआत कर सकते हैं। हालांकि, लेफ्ट हैंड और राइट हैंड के कॉम्बिनेशन को देखते हुए रोहित शर्मा और यशस्वी जयवाल पांच जून को आयरलैंड के खिलाफ मुकाबले में उतरेंगे।
विराट कोहली अब तक नहीं पहुंचे हैं अमेरिका
विराट कोहली टी20 विश्व कप के लिए अब तक अमेरिका में टीम इंडिया के साथ नहीं जुड़ सके हैं। विराट कोहली ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड से ब्रेक मांगा है। ऐसे में टीम के साथ वें कुछ समय के बाद जुड़ेंगे। वहीं, हार्दिक पांड्या भी टीम से अब तक नहीं जुडे हैं, जबकि हार्दिक पांड्या को लेकर कहा जा रहा है कि वें इस समय अमेरिका में ही हैं और छुट्टियां मना रहे हैं। ऐसे में संभव है कि हार्दिक पांड्या टीम के साथ विराट कोहली से पहले जुड़ जाएं।