टीम इंडिया (Team India): श्रीलंका और इंडिया (SL vs IND) के बीच खेली जाने वाली 3 मैचों की टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम श्रीलंका रवाना हो गई है। 3 टी20 मैचों की शुरुआत 27 जुलाई से होनी है और सीरीज के सभी मैच पल्लेकेले मैदान पर खेला जाना है। बता दें कि, श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में टीम इंडिया (Team India) की कप्तानी सूर्यकुमार यादव करेंगे।
जबकि टीम का उपकप्तान सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल को बनाया गया है। जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज जीतने के बाद टीम इंडिया (Team India) अब श्रीलंका को हराना चाहेगी। आज हम बात करेंगे कि, पहले टी20 मुकाबले में टीम इंडिया की प्लेइंग 11 क्या हो सकती है।
पंत और रिंकू हो सकते हैं बाहर
श्रीलंका के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड में कई युवा खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। जबकि कुछ सीनियर खिलाड़ियों को भी मौका दिया गया है।
जिसके चलते अब पहले ही मुकाबले में टीम इंडिया की प्लेइंग 11 से रिंकू सिंह और ऋषभ पंत को बाहर किया जा सकता है। क्योंकि, पंत और रिंकू सिंह की जगह प्लेइंग 11 में नहीं बन पा रही है। जिसके चलते कप्तान सूर्यकुमार यादव और हेड कोच गौतम गंभीर इन दोनों खिलाड़ियों को बाहर बैठा सकते हैं।
हार्दिक और अक्षर पटेल की हो सकती है वापसी
टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया का प्रदर्शन शानदार रहा था। जबकि अब टी20 वर्ल्ड कप के बाद ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या और अक्षर पटेल की टीम इंडिया में वापसी हुई है। जिसके चलते श्रीलंका के खिलाफ पहले मुकाबले में टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में हार्दिक पांड्या और अक्षर पटेल को मौका मिल सकता है। क्योंकि, यह दोनों खिलाड़ी शानदार फॉर्म में भी है। जिसके चलते इन दोनों खिलाड़ियों का खेलना तय माना जा रहा है।
पहले टी20 मैच के लिए टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग 11
शुभमन गिल (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, रियान पराग, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह।