ZIM vs IND: भारत और जिम्बाब्वे (ZIM vs IND) के बीच खेले जा रहे 5 मैचों की टी20 सीरीज का चौथा मुकाबला हरारे के मैदान पर खेला गया। जिसमें टीम इंडिया ने जीत हासिल की और सीरीज पर कब्जा जमाया। टीम इंडिया ने चौथे मैच में जिम्बाब्वे को 10 विकेट से हराया। जबकि अब पांचवा मुकाबला 14 जुलाई को हरारे के मैदान पर ही खेला जाना है।
पांचवे मुकाबले में टीम इंडिया (Team India) की प्लेइंग 11 में बदलाव देखने को मिल सकते हैं। क्योंकि, चौथे मैच के बाद अब कप्तान शुभमन गिल भारतीय टीम की प्लेइंग 11 में 3 बदलाव कर सकते हैं। क्योंकि, अब आखिरी मैच में कुछ बदलाव कर खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है।
धोनी के चेले को किया जा सकता है बाहर!
बता दें कि, चौथे टी20 मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के तेज गेंदबाज तुषार देशपांडेय को डेब्यू करने का मौका मिला। तुषार देशपांडेय आईपीएल में धोनी की टीम सीएसके की तरफ से खेलते हैं और धोनी को अपना गुरु भी मानते हैं। हालांकि, तुषार देशपांडेय को अब जिम्बाब्वे के खिलाफ 5वें मैच में मौका मिलना मुश्किल नजर आ रहा है।
क्योंकि, अपने पहले मैच में तुषार देशपांडेय थोड़े महंगे साबित हुए हैं। जिसके चलते उन्हें कप्तान शुभमन गिल प्लेइंग 11 से बाहर कर सकते हैं। तुषार देशपांडेय अपने पहले मैच में 3 ओवर में 30 रन खर्च किए और 1 विकेट अपने नाम किया। तुषार देशपांडेय की जगह तेज गेंदबाज मुकेश कुमार को प्लेइंग 11 में मौका मिल सकता है।
इन 2 खिलाड़ियों को भी किया जा सकता है बाहर
जिम्बाब्वे और इंडिया (ZIM vs IND) के बीच 5वें मुकाबले में टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में कप्तान शुभमन गिल 2 और बड़े बदलाव कर सकते हैं। क्योंकि, ऑलराउंडर खिलाड़ी शिवम दुबे का प्रदर्शन अबतक कुछ खास नहीं रहा है।
जिसके चलते उनकी जगह अब युवा खिलाड़ी रियान पराग को प्लेइंग 11 में दोबारा शामिल किया जा सकता है। जबकि इसके अलावा तेज गेंदबाज आवेश खान की खलील अहमद की जगह वापसी हो सकती है। खलील अहमद चौथे टी20 मैच में काफी खराब गेंदबाजी करते दिखे। जिसके चलते अब आवेश खान की प्लेइंग 11 में वापसी हो सकती है।
5वें मुकाबले के लिए टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग 11
शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, अभिषेक शर्मा, ऋतुराज गायकवाड़, रिंकू सिंह, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रियान पराग, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, मुकेश कुमार, आवेश खान।