Team India: भारतीय टीम इस समय रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई में साउथ अफ्रीकी टीम के खिलाफ अफ्रीकी सरजमीं पर दूसरा टेस्ट मैच खेलने की तैयारियों में लगी हुई है। भारत-अफ्रीका (India vs South Africa) के बीच दूसरे टेस्ट मैच की शुरुआत 3 जनवरी से होने जा रही है, जिसके लिए मैनेजमेन्ट ने प्लेइंग 11 का चयन कर लिया है। जिस प्लेइंग 11 में रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) की वापसी हो रही है। वहीं 2 खिलाड़ी अपना डेब्यू करने वाले हैं। तो आइए जानते हैं कि आखिर वो खिलाड़ी कौन हैं जिन्हें दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया (Team India) की ओर से डेब्यू करने का मौका मिलने वाला है।
केपटाउन टेस्ट के लिए Team India की प्लेइंग इलेवन का हुआ चयन!
दरअसल, टीम इंडिया (Team India) इन दिनों रोहित शर्मा की कप्तानी में साउथ अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही है, जिसके पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम को करारी सिक्सत मिली थी। जिस वजह से मैनेजमेन्ट ने दूसरे टेस्ट मैच के लिए प्लेइंग 11 में बदलाव करने का फैसला कर लिया है। जिस प्लेइंग 11 में रविंद्र जडेजा की वापसी होने जा रही है और साथ ही आवेश खान (Avesh Khan) और अभिमन्यु ईश्वरन (Abhimanyu Easwaran) को डेब्यू करने का मौका मिल रहा है। भारत-अफ्रीका के बीच दूसरे टेस्ट मैच की शुरुआत 3 जनवरी से होगी। यह टेस्ट मैच ऐतिहासिक मैदान केपटाउन में खेला जाएगा।
आवेश खान और अभिमन्यु इश्वरन करेंगे डेब्यू!
सूत्रों से मिली सुचना के अनुसार टीम मैनेजमेन्ट ने दूसरे टेस्ट मैच की प्लेइंग 11 में आवेश खान और अभिमन्यु ईश्वरन को मौका देना का फैसला किया है। साथ ही रविंद्र जड़ेजा भी फिट हो चुके हैं और दूसरे मैच में वापसी करने के लिए तैयार हैं। हालांकि आधिकारिक तौर पर इसका ऐलान नहीं किया गया है। मगर सूत्रों की मानें तो पहले टेस्ट मैच में प्रसिद्ध कृष्णा और शुभमन गिल के खराब प्रदर्शन की वजह से मैनेजमेन्ट उनकी जगह दोनों को मौका देने जा रही है। वहीं जड़ेजा को आर अश्विन की जगह मौका दिए जाने की बात कही जा रही है।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के लिए भारत की संभावित प्लेइंग 11
रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, अभिमन्यु इश्वरन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, रविंद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और आवेश खान।
यह भी पढ़ें: मुंबई इंडियंस के बाद LSG ने बदला अपना कप्तान, संन्यास की कगार पर खड़े इस भारतीय खिलाड़ी को सौंपी कमान