Team India: भारतीय टीम इस समय जिम्बाब्वे दौरे पर गई हुई है। दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी। बीते दिन श्रृंखला का दूसरा मुकाबला खेला गया। इसे टीम इंडिया (Team India) ने 100 रनों के विशाल अंतर से जीत लिया। उनकी ओर से अभिषेक शर्मा ने शानदार शतक लगाया।
दोनों टीमें अब 10 जुलाई को तीसरे टी20 मैच में आमने-सामने होगी। आगामी मुकाबले को लेकर भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन आ चुकी है। तीन खिलाड़ियों की अंतिम-11 में एंट्री हुई है। वहीं पिछले मैच के शतकवीर अभिषेक को बाहर का रास्ता दिखाया गया है। आइए विस्तार से इस आर्टिकल में सारी जानकारी ले लेते हैं।
अभिषेक शर्मा की Team India से होगी छुट्टी
अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) का नाम आईपीएल 2024 के दौरान काफी सुर्खियों में आया था। सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेलते हुए 23 वर्षीय खिलाड़ी ने विस्फोटक बल्लेबाजी की बदौलत चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया था। इस शानदार प्रदर्शन का अभिषेक को इनाम मिला।
जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 सीरीज में बाएं हाथ के बल्लेबाज को टीम में जगह दी गई। पहले मैच में जहां वह शून्य के स्कोर पर चलते बने, वहीं दूसरे मैच में युवा खिलाड़ी ने 47 गेंदों में 100 रन ठोके। हालांकि इसके बावजूद तीसरे मैच में उनकी प्लेइंग इलेवन से छुट्टी हो सकती है। उनके स्थान पर यशस्वी जयसवाल को शामिल किया जा सकता है।
📸 📸 That 💯 Feeling! ✨
Congratulations Abhishek Sharma! 👏 👏
Follow the Match ▶️ https://t.co/yO8XjNpOro#TeamIndia | #ZIMvIND | @IamAbhiSharma4 pic.twitter.com/EWQ8BcDAL3
— BCCI (@BCCI) July 7, 2024
इन दो खिलाड़ियों को भी मिलेगा खेलने का मौका
जिम्बाब्वे के खिलाफ तीसरे टी20 मैच से पूर्व टीम इंडिया (Team India) में कुछ अहम बदलाव देखने को मिल सकता है। तीन खिलाड़ियों की प्लेइंग इलेवन में एंट्री हो सकती है। इनमें ओपनर यशस्वी जयसवाल के अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) और ऑलराउंडर शिवम दुबे का नाम शामिल है।
बता दें कि ये तीनों आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के दौरान भारतीय स्क्वॉड का हिस्सा थे। फाइनल मुकाबले के बाद बारबाडोस में आए चक्रवाती तूफान में फंस जाने के चलते ये खिलाड़ी निर्धारित समय तक जिम्बाब्वे नहीं पहुंच पाए। अब दो मैच के बाद इन तीनों को स्क्वॉड में जगह दी गई है।
जिम्बाब्वे के खिलाफ तीसरे टी20 के लिए भारत का संभावित-11
शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, साईं सुदर्शन, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, आवेश खान, मुकेश कुमार।