बीसीसीआई की मैनेजमेंट ने IND vs ZIM टी20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है और इस सीरीज में हिस्सा लेने के लिए टीम इंडिया जल्द ही उड़ान भरती हुई दिखाई देगी। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो टीम इंडिया की माइएनजमेंट IND vs ZIM सीरीज के लिए 1 जुलाई के दिन जिम्बाब्वे के लिए प्रस्थान कर सकती है।
जब से शुभमन गिल की कप्तानी में बीसीसीआई की मैनेजमेंट ने IND vs ZIM सीरीज के लिए टीम का ऐलान किया है तभी से सोशल मीडिया पर पहले टी20 मैच की संभावित प्लेइंग 11 का जिक्र किया जा रहा है।
IND vs ZIM सीरीज में मिल सकता है अभिषेक-पराग को डेब्यू का मौका

IND vs ZIM सीरीज के लिए बीसीसीआई की मैनेजमेंट ने जिस टीम का ऐलान किया है उस टीम में कई युवा खिलाड़ियों को जगह दी गई है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें IND vs ZIM सीरीज के माध्यम से कई खिलाड़ी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण करते हुए दिखाई दे सकते हैं। सुनने में आ रहा है कि, जिम्बॉब्वे के खिलाफ खेले जाने वाले पहले टी20 मैच में मैनेजमेंट के द्वारा अभिषेक शर्मा और रियान पराग को डेब्यू का मौका दिया जा सकता है। इसके साथ ही मैनेजमेंट तुषार देशपांडे को भी पदार्पण करने का मौका दे सकती है।
India’s probable playing 11 for the first match of the T20 series against Zimbabwe: Shubman Gill (captain), Yashasvi Jaiswal, Abhishek Sharma, Sanju Samson (wicketkeeper), Rinku Singh, Riyan Parag, Washington Sundar, Ravi Bishnoi, Avesh, Khaleel Ahmed and Deshpande.#INDvsZIM pic.twitter.com/BXSDmoS27z
— Adarsh Tiwari (Raj) (@Tiwari45Adarsh) June 29, 2024
IND vs ZIM सीरीज में मिलेगा संजू को मौका
टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा अक्सर ही नजरअंदाज किया जाता है। इसी वजह से करीब 9 साल डेब्यू के होने के बाद भी इन्हें गिने-चुने मैच खेलने को मिले हैं। लेकिन अब कहा जा रहा है कि, IND vs ZIM सीरीज में मैनेजमेंट के द्वारा इन्हें लगातार मौका दिया जाएगा। अगर ये इस सीरीज में शानदार खेल दिखाते हैं तो फिर मैनेजमेंट के द्वारा इन्हें आगामी शृंखलाओं में भी मौका दिया जा सकता है।
IND vs ZIM सीरीज के पहले मैच की संभावित प्लेइंग 11
शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, रियान पराग, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अवेश खान, खलील अहमद और तुषार देशपांडे।
इसे भी पढ़ें – रोहित-कोहली ने तो नहीं लेकिन इस दिग्गज इंडियन क्रिकेटर ने फाइनल वाले दिन किया संन्यास का ऐलान, बोला ‘मेरा सफर यही तक….’