टीम इंडिया (Team India) को 2 अगस्त से श्रीलंका के खिलाफ उन्हीं की सरजमीं पर 3 मैचों की ओडीआई सीरीज खेलनी है और ये सीरीज भारतीय क्रिकेट के लिए बेहद ही खास होने वाली है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो टीम इंडिया की मैनेजमेंट इस सीरीज के माध्यम से आगामी समय में आयोजित होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की तैयारियों में जुट जाएगी।
इसके साथ ही मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी कहा जा रहा है कि, टीम इंडिया (Team India) की मैनेजमेंट इसी सीरीज के पहले मैच के माध्यम से ही अपनी सटीक प्लेइंग को तैयार करने में जुट जाएगी। सुनने में आ रहा है कि, इस सीरीज के माध्यम से कई बड़े खिलाड़ी दोबारा प्लेइंग 11 में शामिल होंगे।
रोहित शर्मा होंगे Team India के कप्तान
बीसीसीआई की मैनेजमेंट श्रीलंका के खिलाफ ओडीआई सीरीज के लिए जिस 15 सदस्यीय टीम का ऐलान करेगी उसकी कप्तानी अनुभवी बल्लेबाज रोहित शर्मा को सौंपी जा सकती है। रोहित शर्मा लंबे समय से भारतीय टीम के साथ बतौर कप्तान जुड़े हुए हैं और बतौर कप्तान इनका भारतीय टीम के लिए प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहा है। रो
हित शर्मा ने आखिरी मर्तबा ओडीआई क्रिकेट में भारतीय टीम के लिए क्रिकेट वर्ल्डकप 2023 में कप्तानी की थी। मैनेजमेंट ने यह पहले ही साफ कर दिया है कि, रोहित शर्मा आगामी कुछ टूर्नामेंट में भारतीय टीम की कप्तानी करते हुए दिखाई देंगे।
पुराने खिलाड़ियों की हो सकती है वापसी
श्रीलंका के खिलाफ ओडीआई सीरीज के लिए मैनेजमेंट जिस टीम का ऐलान करेगी उस टीम में कई पुराने खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस सीरीज में गौतम गंभीर के करीबी माने जाने वाले 2 खिलाड़ियों को मौका दिया जाएगा। श्रीलंका के खिलाफ ओडीआई सीरीज के माध्यम से टीम इंडिया (Team India) के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल और श्रेयस अय्यर को दोबारा ओडीआई टीम में शामिल किया जा सकता है, इन दोनों ने आखरी ओडीआई मैच साल 2023 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला था।
नए खिलाड़ी को मिल सकती है उपकप्तानी
चूंकि रोहित शर्मा अब लंबे समय तक भारतीय टीम की कप्तानी नहीं करेंगे इसी वजह से मैनेजमेंट के द्वारा इस सीरीज में नए खिलाड़ी को बतौर उपकप्तान भेजा जा सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को मैनेजमेंट के द्वारा टीम इंडिया का नया उपकप्तान नियुक्त किया जा सकता है।
पहले मैच के लिए Team India की संभावित प्लेइंग 11
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), साईं सुदर्शन, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह और आवेश खान।
इसे भी पढ़ें – गौतम गंभीर ने हेड कोच बनते ही की अपनी मनमानी, करीब 2 साल से बाहर चल रहे खिलाड़ी को आते ही बनाया कैप्टन