BCCI की चयनसमिति ने शुभमन गिल की कप्तानी में जिम्बाब्वे दौरे के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया (Team India) का ऐलान कर दिया है। टीम इंडिया को जिम्बाब्वे दौरे पर 5 टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है, यह सीरीज भारतीय टीम के लिए बेहद ही जरूरी है, क्योंकि मैनेजमेंट ने इस सीरीज में शुभमन गिल (Shubman Gill) की कप्तानी में युवा खिलाड़ियों को मौका दिया है।
जब से टीम इंडिया (Team India) जिम्बाब्वे पहुंची है तभी से सोशल मीडिया पर पहले टी20 मैच की प्लेइंग 11 के बारे में जिक्र किया जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पहले मैच की प्लेइंग 11 को तैयार करते वक्त शुभमन गिल बड़े उलटफेर कर सकते हैं।
इन खिलाड़ियों को नहीं मिलेगा पहले मैच की प्लेइंग 11 में मौका
टीम इंडिया (Team India) को जिम्बाब्वे के खिलाफ 5 मैचों की सीरीज का पहला मैच 6 जुलाई के दिन हरारे के मैदान में भारतीय समय के अनुसार शाम 04:30 बजे से खेलना है। कई मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा किया जा रहा है कि, टीम इंडिया के कप्तान भारतीय टीम की प्लेइंग 11 को तैयार करते वक्त कई बड़े खिलाड़ियों को बाहर करने के बारे में विचार कर सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज के पहले मैच से रिंकू सिंह, संजू सैमसन और यशस्वी जायसवाल जैसे खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है।
अभिषेक-पराग कर सकते हैं Team India के लिए डेब्यू
जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज का पहला मैच 6 जुलाई के दिन खेला जाएगा और इस मैच में कई भारतीय खिलाड़ियों को डेब्यू का मौका दिया जा सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मैनेजमेंट के द्वारा इस मैच में अभिषेक शर्मा और रियान पराग जैसे खिलाड़ियों को डेब्यू का मौका दिया जा सकता है।
ये दोनों ही खिलाड़ी पिछले कुछ डोमेस्टिक सीजन के टॉप परफ़ॉर्मर बनकर उभरे हैं और इसके अलावा इन दोनों का ही प्रदर्शन IPL 2024 में भी बेहद ही शानदार रहा है। अभिषेक शर्मा को मैनेजमेंट के द्वारा बतौर ओपनर तो वहीं रियान पराग को बैटिंग ऑलराउंडर के तौर पर मौका दिया जा सकता है।
जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले मैच के लिए Team India की संभावित प्लेइंग 11
शुभमन गिल (कप्तान), अभिषेक शर्मा, ऋतुराज गायकवाड़, साईं सुदर्शन, रियान पराग, ध्रुव जूरेल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, आवेश खान, खलील अहमद और मुकेश कुमार।
इसे भी पढ़ें – शिखर धवन ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से किया संन्यास का ऐलान! बोले ‘मैंने छोड़ दी टीम इंडिया में वापसी की आस….’