टीम इंडिया (Team India) जिम्बाब्वे के खिलाफ 5 मैचों की सीरीज खेलने के लिए जिम्बाब्वे पहुँच चुकी है और बीसीसीआई ने शुभमन गिल की कप्तानी में टीम को भेजा है। इसके अलावा BCCI की चयन समिति ने इस दौरे के लिए जिस टीम का ऐलान किया है उसमें युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है।
जिम्बॉब्वे के खिलाफ खेली जाने वाली इस सीरीज का पहला मुकाबला 6 जुलाई के दिन खेला जाएगा और इस मैच के लिए मैनेजमेंट ने पूरी तैयारी कर ली है। कई गुप्त सूत्रों के माध्यम से इस बात का खुलासा किया गया है कि, मैनेजमेंट इस मैच की प्लेइंग 11 को तैयार करते वक्त टीम इंडिया (Team India) में दो ऐसे खिलाड़ियों को मौका दे सकती है जिनके पिता पान का ठेला और ऑटो चलाते हैं।
शुभमन गिल के साथ यशस्वी हो सकते हैं Team India सलामी बल्लेबाज
जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज का पहला मुकाबला टीम इंडिया 6 जुलाई के दिन हरारे के मैदान में खेलेगी। इस मैच में टीम इंडिया (Team India) के लिए सलामी बल्लेबाज के तौर पर शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल बल्लेबाजी के लिए आ सकते हैं।
इसके साथ ही टीम इंडिया (Team India) के लिए नंबर 3 पर ऋतुराज गायकवाड़ को मौका दिया जा सकता है वहीं, नंबर 4 पर रियान पराग को मौका दिया जा सकता है। जबकि 5 नंबर पर रिंकू सिंह और नंबर 6 पर विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जूरेल को मौका दिया जा सकता है। ऑलराउंडर के तौर पर वाशिंगटन सुंदर को प्लेइंग 11 में मौका दिया जा सकता है वहीं नंबर 8 पर रवि बिश्नोई अपना जलवा बिखेरते हुए दिखाई दे सकते हैं।
इन दो खिलाड़ियों को भी मिल सकता है मौका
टीम इंडिया (Team India) की मैनेजमेंट जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले मैच की प्लेइंग 11 में 3 प्रमुख तेज गेंदबाजों को मौका देने के बारे में विचार कर सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मैनेजमेंट इस मैच की प्लेइंग 11 में मुकेश कुमार, आवेश खान और तुषार देशपांडे को मौका देते हुए दिखाई दे सकती है। आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि, आवेश खान के पिता इंदौर के एक छोटे से कस्बे में पान की दुकान संचालित करते हैं। तो वहीं दूसरी तरफ मुकेश कुमार के पिता एक ऑटो चलाते हैं।
जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले मैच की संभावित प्लेइंग 11
शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, रियान पराग, रिंकू सिंह, ध्रुव जूरेल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, मुकेश कुमार, आवेश खान और तुषार देशपांडे।
इसे भी पढ़ें – जिम्बाब्वे दौरे से पहले अचानक टीम इंडिया से बाहर निकाले गए संजू, इस खिलाड़ी ने खाई जगह सैमसन की जगह