Team India: भारतीय क्रिकेट टीम इस वक्त श्रीलंकाई दौरे पर है और इस दौरे पर भारतीय टीम ओडीआई और टी20 की सीरीज खेलने के लिए गई हुई है। टीम इंडिया को टी20 सीरीज का पहला मैच 27 जुलाई के दिन खेलना है और उसके बाद दूसरा टी20 28 जुलाई के दिन खेला जाएगा।
टीम इंडिया (Team India) की मैनेजमेंट श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टी20 मैच को ध्यान में रखते हुए जिस टीम का ऐलान करेगी उस टीम में कई बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मैनेजमेंट के द्वारा इस मैच की प्लेइंग 11 को तैयार करते वक्त युवा खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है।
संजू-पराग को मिल सकता है Team India में मौका

बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा श्रीलंका के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज के दूसरे मैच के लिए जिस प्लेइंग 11 का ऐलान किया जाएगा, उसमें कई बड़े नामों का मिलना मुश्किल है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मैनेजमेंट इस मैच में अपनी बेंच को आजमाने के बारे में विचार कर सकती है।
कई गुप्त सूत्रों के माध्यम से खुलासा किया गया है कि, सीरीज के दूसरे मैच की प्लेइंग 11 में संजू सैमसन (Sanju Samson) को टीम इंडिया (Team India) में मौका मिल सकता है। इसके साथ ही खबर आ रही है कि, मैनेजमेंट इस मैच की प्लेइंग 11 से रियान पराग को भी मौका देते हुए दिखाई दे सकती है।
Team India’s probably playing 11 for the 2’nd T20 match against Sri Lanka
Shubman Gill (VC), Yashasvi Jaiswal, Suryakumar Yadav (C), Riyan Parag, Rinku Singh, Sanju Samson (WK), Washington Sundar, Axar Patel, Arshdeep Singh, Mohammed Siraj and Khalil Ahmed. pic.twitter.com/LJw28ZT7JD— Adarsh Tiwari (@Tiwari45Adarsh) July 27, 2024
ऋषभ पंत हो सकते हैं Team India से बाहर
श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टी20 मैच की प्लेइंग 11 में ऋषभ पंत को मौका मिल पाना मुश्किल लग रहा है। मैनेजमेंट के द्वारा इन्हें श्रीलंका के खिलाफ ओडीआई सीरीज के लिए भी चुना गया है और ऐसे में ये टीम इंडिया (Team India) के महत्वपूर्ण सदस्य हैं। इसी वजह से मैनेजमेंट इन्हें आराम देने के बारे में विचार कर सकती है। कई रिपोर्ट्स में यह भी कहा जा रहा है कि, इनके साथ ही अन्य खिलाड़ियों को भी बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है।
श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टी20 मैच के लिए Team India की संभावित प्लेइंग 11
शुभमन गिल (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रियान पराग, रिंकू सिंह, संजू सैमसन (विकेट कीपर), वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, खलील अहमद और मोहम्मद सिराज।