चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए मीटिंग्स का सिलसिला लगातार जारी है और 29 नवंबर के दिन होने वाली मीटिंग को आगामी कुछ दिनों के लिए टाल दिया गया है। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के द्वारा आयोजित करना है और पीसीबी ने इस टूर्नामेंट के लिए तैयारियां भी तेज कर दी हैं।
लेकिन राजनीतिक कारणों और सीमा पर बढ़ते लगातार तनाव की वजह से बीसीसीआई को भारतीय सरकार के द्वारा अपनी टीम को पाकिस्तान न भेजने की सलाह दी गई है। रिपोर्ट्स की मानें तो बीसीसीआई ने टीम इंडिया के सभी मैच हाइब्रिड मॉडल में आयोजित करने की मांग उठाई है और पाकिस्तान इस बात से सहमत नहीं है।
हाइब्रिड मॉडल ही बचा है विकल्प
अगर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए भारतीय टीम पाकिस्तान के दौरे पर नहीं जाती है तो इससे आईसीसी और पाकिस्तान दोनों को ही नुकसान झेलना पड़ सकता है। ऐसे में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और आईसीसी के पास एक ही विकल्प बचा है और वो है हाइब्रिड मॉडल।
हाइब्रिड मॉडल के अंतर्गत टीम इंडिया के सभी मैच पाकिस्तान से बाहर होंगे और इसके साथ ही एक सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले को भी पाकिस्तान से बाहर आयोजित किया जाएगा। आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि, इसके पहले भी एशिया कप 2023 को हाइब्रिड मॉडल में आयोजित किया जाएगा।
बीसीसीआई भी कर रही है Champions Trophy 2025 तैयारी
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए बीसीसीआई के द्वारा भी तैयारियों को तेजी के साथ किया जा रहा है और सभी खिलाड़ी इस टूर्नामेंट के लिए खुद को फिट और बेहतर फॉर्म में रखने की कोशिश कर रहे हैं। गुप्त सूत्रों की मानें तो मैनेजमेट के द्वारा इस सीरीज के लिए जिस टीम का ऐलान किया जाएगा उसमें टीम इंडिया के सीनियर खिलाड़ियों को मौका दिया जाएगा।
कहा जा रहा है कि, इस सीरीज के लिए टीम इंडिया की कमान अनुभवी खिलाड़ी रोहित शर्मा करते हुए दिखाई देंगे। इसके साथ ही मैनेजमेंट के द्वारा शुभमन गिल को उपकप्तान नियुक्त किया जा सकता है।
Champions Trophy 2025 के लिए 15 सदस्यीय संभावित टीम इंडिया
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पंड्या, रियान पराग, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और अर्शदीप सिंह।
Disclaimer: अभी तक बीसीसीआई के द्वारा इस टूर्नामेंट के लिए स्क्वाड का ऐलान नहीं किया गया है और ऊपर बताई गई टीम सोशल मीडिया पर वायरल खबरों के अनुसार है। इसके अलावा चैंपियंस ट्रॉफी 2025 किस रूप में होगा इसकी भी जानकारी आईसीसी के द्वारा साझा नहीं की गई है।
इसे भी पढ़ें – VIDEO: क्रिकेट जगत में शोक की लहर, मैदान पर गई भारत के उभरते हुए कप्तान की जान, साथी खिलाड़ियों का रो-रो कर बुरा हाल