Team India

Team India: इस साल भारतीय टीम का कार्यक्रम बेहद व्यस्त रहने वाला है। आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 समाप्त होते ही ये टीम एक के बाद एक द्विपक्षीय सीरीज खेलने जा रही है। उसी कड़ी में अगले महीने टीम इंडिया (Team India) श्रीलंका के खिलाफ तीन वनडे और तीन टी20 मैचों की श्रंखला में हिस्सा लेगी।

इसके लिए मेन इन ब्लू श्रीलंका का दौरा करने वाली है। आगामी सीरीज को लेकर शेड्युल का ऐलान कर दिया गया है। इसके अलावा भारत का क्या संभावित स्क्वॉड रहने वाला है, इसका भी खुलासा हो गया है। आइए विस्तार से जान लेते हैं आखिर कब इन दोनों टीमों के बीच तमाम मुकाबले खेले जाएंगे।

Advertisment
Advertisment

श्रीलंका के खिलाफ Team India का शेड्युल

SL vs IND

भारत और श्रीलंका (SL vs IND) अगले महीने एक दूसरे के विरुद्ध द्विपक्षीय सीरीज खेलने उतरेगी। इसके कार्यक्रमों का खुलासा कर दिया गया है। आपको बता दें कि 27 जुलाई से टी20 सीरीज की शुरुआत होने वाली है। दूसरा मैच 28 जुलाई, तो वहीं तीसरा टी20 30 जुलाई को खेला जाने वाला है।

अब बारी आती है वनडे सीरीज की। पहला वनडे 2 अगस्त को, दूसरा वनडे 4 अगस्त को, तीसरा वनडे 7 अगस्त को खेला जाएगा। बता दें कि आगामी श्रंखला के लिए भारत श्रीलंकाई दौरे पर जाने वाला है।

यहां देखें ट्वीट:

Advertisment
Advertisment

रोहित शर्मा संभालेंगे टीम इंडिया की कमान

साल 2021 में टीम इंडिया (Team India) की कप्तानी संभालने वाले रोहित शर्मा आगामी श्रीलंका दौरे पर वनडे और टी20 दोनों सीरीज में टीम की अगुवाई करने वाले हैं। सूत्रों की मानें तो श्रीलंकाई सीरीज के दौरान टीम मैनेजमेंट अपनी फुल स्ट्रेंग्थ टीम भेजने वाली है।

इसका मतलब है कि टीम में रोहित (Rohit Sharma) के अलावा विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह व रवींद्र जडेजा जैसे प्लेयर्स भी मौजूद होंगे। दरअसल अगले साल आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी खेला जाएगा। ऐसे में बीसीसीआई चाहेगी, कि भारत अपने अहम खिलाड़ियों के साथ प्रैक्टिस करे।

टी20 सीरीज में संभावित टीम:

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, नीतीश कुमार रेड्डी, संजू सैमसन, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, आवेश खान, मुकेश कुमार, अर्शदीप सिंह, खलील अहमद।

वनडे सीरीज में संभावित टीम:

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, आवेश खान।

 

यह भी पढ़ें: दूसरा उन्मुक्त चंद बना गुजरात टाइटंस का ये खिलाड़ी, अगरकर ने नहीं दिया भाव, तो भारत छोड़ इंग्लैंड से क्रिकेट खेलने का किया फैसला