टीम इंडिया (Team India): भारतीय टीम अभी 1 जून से खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) खेलने के लिए अमेरिका रवाना हो चुकी है। टीम इंडिया (Team India) को टी20 वर्ल्ड कप में पहला मुकाबला आयरलैंड के साथ 5 जून को खेलना है। जबकि टी20 वर्ल्ड कप की समाप्ति 29 जून को होना है।
टीम इंडिया को इस साल कई बड़ी टीमों के साथ सीरीज खेलनी है। जबकि इस बीच टीम इंडिया के साल 2025 तक
के शेड्यूल का ऐलान कर दिया गया है और इस दौरान टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड जैसे बड़ी टीमों के साथ मैच खेलेगी। वहीं, साल 2025 में टीम इंडिया को चैंपियंस ट्रॉफी भी खेलना है।
इस साल इन टीमों के साथ खेलेगी Team India

टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद जिम्बाब्वे के साथ 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी। जिसकी शुरुआत 7 जुलाई से होनी है। जबकि इसके तुरंत बाद टीम इंडिया को श्रीलंका के दौरे पर जाना है और वहां टीम इंडिया को 3 वनडे और 3 टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है।
बता दें कि, साल 2024 में टीम इंडिया बांग्लादेश की मेजबानी करेगा और इस दौरान दोनों टीमों के बीच 2 टेस्ट और 3 टी20 मैच खेले जाएंगे। जबकि अक्टूबर में टीम इंडिया 3 टेस्ट मैचों की सीरीज न्यूजीलैंड के साथ खेलेगी। वहीं, साल 2024 के अंत में टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जाना है। जहां भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी।
साल 2025 में कुछ इस प्रकार है टीम इंडिया का शेड्यूल
बता दें कि,औस्ट्रेलिए के साथ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज साल 2025 के शुरुआती दिनों तक हो सकती है। जबकि इसके बाद टीम इंडिया अपने घर पर इंग्लैंड टीम की मेजबानी करेगा और दोनों टीमों के बीच 3 वनडे और 5 टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी।
हालांकि, इसके बाद टीम इंडिया पाकिस्तान की मेजबानी में खेले जाने वाले चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में खेलते हुए नजर आएगी। वहीं, इसके बाद अगर टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुँचती है जून में टीम फाइनल मैच खेलते हुए नजर आ सकती है। आपको बता दें कि, अभी तक टीम इंडिया के साल 2025 के शेड्यूल चैंपियंस ट्रॉफी तक के ही आए हैं।
चैंपियंस ट्रॉफी के बाद खेला जाना है आईपीएल
पाकिस्तान की मेजबानी में खेले जाने वाले चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत जनवरी के अंत और फरवरी महीने के शुरुआत में हो सकता है। जबकि इसके बाद टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 18वें सीजन में खेलते हुए नजर आएगी। क्योंकि, आईपीएल 2025 की शुरुआत भी मार्च के अंत में होनी है और फाइनल मुकाबला मई के अंतिम सप्ताह में खेला जा सकता है।
Also Read: गुजरात टाइटन्स ने विलियमसन-विजय शंकर को किया रिलीज! इन 9 बड़े खिलाड़ियों को भी दिखाया बाहर का रास्ता